रेलवे स्‍टेशनों पर आसानी से मिल सकेगी दवाएं, जानें रेलवे का प्‍लान

नई दिल्‍ली. ट्रेन में सफर के दौरान अगर कोई यात्री बीमार हो जाता है, तो आसानी से उसे स्‍टेशन में दवाएं मिल सकेंगी. भारतीय रेलवे ने देश के 61 और रेलवे स्‍टेशनों पर पीएम जनऔषधि खोलने का फैसला किया है. इससे पहले 50 रेलवे स्‍टेशनों पर जनऔषधि केन्‍द्र खोले जा चुके हैं, जो यात्रियें के लिए फायदेमंद साबित हो रहे हैं. इसी को ध्‍यान में रखते हुए और जनऔषधि केन्‍द्र खोले जा रहे हैं.

भारतीय रेलवे ने स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया एवं कॉनकोरस में और 61 स्थानों पर प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र के स्टॉल खोलने का निर्णय लिया गया है. इनमें बिहार के आरा, हाजीपुर, समस्तीपुर, छपरा एवं भागलपुर समेत देशभर के स्टेशन शामिल हैं, जहां केंद्र खोले जाएंगे. इन स्टेशनों पर प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र के स्टॉल खोलने के इच्छुक व्यक्ति से निविदा आमंत्रित किये जा चुके हैं तथा चयनित निविदाकर्ता को अगस्त के प्रथम सप्ताह तक आउटलेट का निर्माण पूरा करते हुए उन्हें सौंप दिया जाएगा. इस महत्वपूर्ण निर्णय से न केवल रोजगार के अवसर पैदा होंगे बल्कि लोगों को सस्ती कीमतों पर दवाइयां भी उपलब्ध होंगी.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्रों का उद्देश्य सभी लोगों, विशेषकर गरीबों और वंचितों के लिए इन केन्द्रों के माध्यम से किफायती मूल्य पर दवाइयां उपलब्ध कराना है, जिससे स्वास्थ्य देखभाल के लिए खर्च को कम किया जा सके. प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र के तहत विभिन्न उत्पादों में 1963 दवाइयां और 293 सर्जिकल उपकरण शामिल हैं.

FIRST PUBLISHED : June 25, 2024, 20:20 IST

Source link