नई दिल्ली. भारतीय रेलवे और आईआरसीटीसी चलता-फिरता 7 स्टार होटल चलाने जा रहा है. शाही ठाठ वाली इस ट्रेन में सारी सुविधाएं मिलेंगी. चलती ट्रेन में स्पा कराइए, जिम जाइए या फिर वाइन/ बीयर पीजिए, सब कुछ उपलब्ध होगा. ट्रेन दिसंबर से मार्च तक अलग-अलग डेट में चलेगी और बुकिंग भी शुरू हो गयी है. पांच रात और छह दिन का पूरा सफर होगा.
गोल्डन चैरियट लग्जरी ट्रेन एक बार फिर ट्रैक पर उतरने को तैयार है. कर्नाटक की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाने वाली ट्रेन इस बार 14 दिसंबर को रवाना हो रही है. 13 डबल बेड केबिन, 26 ट्विन बेड केबिन और दिव्यांग मेहमानों के लिए 1 केबिन है. 40 केबिन वाले इस शाही ट्रेन में 80 यात्री सफर कर सकते हैं. यात्रियों को शाही फील देने के लिए ट्रेन के सभी आलीशान केबिन एयर कंडीशनर और वाई-फाई से लैस हैं. सभी केबिन में गद्देदार फर्नीचर, लग्जरियस बाथरूम, आरामदायक बेड, टीवी जिसमें कई ओटीटी के मजे लिए जा सकते हैं. ट्रेन में सैलून का भी खास इंतजाम है.
गोल्डन चैरियट लग्जरी ट्रेन में देशी और विदेशी व्यंजनों का विशेष प्रबंध किया गया है. इसमें रुचि और नालापक नाम के दो बेहतरीन रेस्तरां हैं. जहां वेज और नॉनवेज दोनों तरह के व्यंजन इंटरनेशनल ब्रांडों के क्रॉकरी और कटलरी में परोसे जाएंगे. इसके साथ ही बार में ब्रांडेड वाइन, बीयर और शराब भी उपलब्ध रहेगी.
यात्रियों की सेहत और आरामदायक सफर के लिए इस गोल्डन चैरियट ट्रेन में आरोग्य स्पा भी हैं, जहां स्पा थेरेपी समेत कई स्पा का आनंद लिया जा सकता है. यही नहीं हाइटेक जिम भी है. मेहमानों को बेहतर सुरक्षा प्रदान करने के लिए पूरी ट्रेन सीसीटीवी कैमरे और फायर अलार्म सिस्टम से लैस है.
ट्रेन का किराया जानिए
लग्जरी ट्रेन 5 रातें और 6 दिन गुजारने के लिए आपको 4,00,530 और 5% जीएसटी देना होगा, जिसमें रहना, खाना, शराब, प्रवेश टिकट, गाइड सब शामिल है. अधिक जानकारी के लिए www.goldenchariot.org वेबसाइट पर विजिट करें या फिर [email protected] पर अपने सवाल भेजें. +91 8585931021 पर भी सीध संपर्क कर जानकारी ली जा सकती है.
जानें इनके रूट
कर्नाटक का गौरव (5 रातें/6 दिन) – बेंगलुरु से शुरू होकर बांदीपुर, मैसूर, हलेबिदु, चिकमंगलूर, हम्पी, गोवा और वापस बेंगलुरु(.
दक्षिण के रत्न (5 रातें/6 दिन) – बेंगलुरु से शुरू होकर मैसूर, कांचीपुरम, महाबलीपुरम, तंजावुर, चेट्टीनाड, कोचीन, चेरतला और वापस बेंगलुरु.
ये होगा शेड्यूल
14 दिसंबर, 2024- कर्नाटक का गौरव (5 रातें/6 दिन)
21 दिसंबर, 2024-दक्षिण के रत्न (5 रातें/6 दिन)
4 जनवरी, 2025- कर्नाटक का गौरव (5 रातें/6 दिन)
1 फरवरी, 2025 -कर्नाटक का गौरव (5 रातें/6 दिन)
15 फरवरी, 2025-दक्षिण के रत्न (5 रातें/6 दिन)
1 मार्च, 2025- कर्नाटक का गौरव (5 रातें/6 दिन
Tags: Indian railway, Indian Railway news
FIRST PUBLISHED : November 21, 2024, 20:15 IST