नई दिल्ली. कहते हैं दीवारों के भी कान होते हैं. ऐसा ही मामला दीनदयाल उपाध्याय डिवीजन के एक स्टेशन में आया. जहां पर बगैर टिकट यात्रा कर ट्रेन से उतरने वाले दोस्त आपस में ऐसी बात करने लगे, जिसे पास खड़े एक टीटी ने सुन लिया और तुरंत एक्शन में आया गया. यात्रियों को यह बातचीत भारी पड़ गयी. उनका शान से किया गया सफर कभी न भूलने वाला बन गया.
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि बिना टिकट/बिना उचित टिकट यात्रा करने वाले वालों पर शिकंजा कसने के लिए देर रात तक पांचों मंडलों दानापुर, सोनपुर, समस्तीपुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं धनबाद में एक साथ विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. इस अभियान में पूर्व मध्य रेल के महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रेलवे अधिकारियों, पर्यवेक्षकों, रेलकर्मियों, टीटीई एवं भारी मात्रा में रेलवे सुरक्षा बल कर्मियों को तैनात किए गए.
12 हजार से अधिक यात्री पकड़े
प्रमुख मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के वातानुकूलित कोचों की विशेष रूप से जांच की गयी. इसके साथ ही सभी पैसेंजर ट्रेनों एवं मेमू ट्रेनों में भी बेटिकट यात्रियों को पकड़ा गया. इस अभियान में कुल 12 हजार 150 बेटिकट/अनियमित यात्रियों को पकड़ा गया, जिनसे जुर्माने के रूप में 64 लाख 17 हजार रुपए वसूले गए.
उदयपुर, खजुराहो, निजामुद्दीन से चलने वाली कई ट्रेनों का समय बदला, यहां देखें शेड्यूल
पार्टी शब्द पड़ गया भारी
जांच के दौरान पांच दोस्त टीटी से बचते बचाते करीब 1000 किमी. एसी से लिया और गंतव्य स्टेशन पर उतरने लगे. इसी दौरान एक दोस्त ने कहा, किराए में काफी रुपए बच गए हैं, आज रात की पार्टी इसी पैसे से की जाएगी. उनकी यह बात पास में खड़ा टीटी सुनकर रहा था और तुरंत पांचों को पकड़ लिया. इसी दौरान आरपीएफ के जवान भी आ गए. पूछताछ की गयी तो बताया कि दिल्ली से अलग-अलग कोच में बगैर टिकट सफर करते हुए आ रहे हैं. टीटी ने पांचों से थर्ड एसी का किराया और पेनाल्टी वसूली इसके बाद जाने दिया. इस तरह जीवनभर यह सफर याद रहेगा.
29 लाख 70 हजार रुपये जुर्माना वसूला
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि दानापुर मंडल में 5900 यात्रियों से 29 लाख 70 हजार रुपये जुर्माना, पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल में 1460 यात्रियों 7 लाख 74 हजार रुपये जुर्माना, धनबाद मंडल में 1000 यात्रियों से 4 लाख 34 हजार रुपये जुर्माना और सोनपुर मंडल में 2250 यात्रियों से 12 लाख 36 हजाऱ रुपये जुर्माना, समस्तीपुर मंडल में 1540 यात्रियों से जुर्माना के रूप में 10 लाख 04 हजार वसूले गए.
Tags: Indian railway, Indian Railway news, Train ticket
FIRST PUBLISHED : September 2, 2024, 09:54 IST