ट्रेन यात्रियों को वेंडरों से खाना लेने की नहीं होगी मजबूरी, जानें इंतजाम

नई दिल्‍ली. भारतीय रेलवे ट्रेनों में खानपान के लिए खास इंतजाम कर रहा है, जिससे सफर के दौरान यात्री अगर घर से खाना लेकर नहीं जा रहा है तो उसे रास्‍ते में कोई परेशानी न हो. उच्‍च गुणवत्‍ता वाला खाना मिल सके. इसके लिए 110 पेंट्री कार का प्रोडक्‍शन की तैयारी कर ली गयी है, जो जरूरत के अनुसार ट्रेनों में लगाई जाएंगी.

उत्‍तर रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार के अनुसार मौजूदा समय सभी प्रीमियम ट्रेनों वंदेभारत, शताब्‍दी, राजधानी, तेजस जैसी ट्रेनों में पेंट्री कार लगी होती है. इन ट्रेनों में सफर करने वालों को परेशानी नहीं होती है, हालांकि कई सुपरफास्‍ट और एक्‍सप्रेस ट्रेनों में भी पेंट्री कार लगी होती है लेकिन सबसे ज्‍यादा परेशानी स्‍पेशल ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की होती है.

दरअलस ये स्‍पेशल ट्रेनें होली, दीवाली,ठप, रक्षाबंधन और गर्मियों की छुट्टियों में मुख्‍य रूप से चलती हैं. यानी नियमित रूप में नहीं चलती हैं. इससे ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को खाने-पीने में परेशानी होती है. मजबूरी में इन यात्रियों को ट्रेनों में खाना बेच रहे वेंडरों से खाना लेना पड़ता है. कई बार अनाधिकृत वेंडर ट्रेनों में चढ़कर खाना बेचते हैं, जो महंगा देते हैं और गुणवत्‍ता भी ठीक नहीं होती है. इसी को ध्‍यान में रखते हुए भारतीय रेलवे अगले दो वर्षों में 110 पेंट्री के प्रोडक्‍शन का फैसला लिया है. इस तरह साल 2024-25 में 55 और 2025-26 55 पेंट्री कार तैयार होंगी.

इसलिए स्‍पेशल ट्रेनों में पेंट्री कार नहीं लगती

दीपक कुमार के अनुसार सभी स्‍पेशल ट्रेनों में पेंट्री कार लगाना संभव नहीं है. भारतीय रेलवे के पास इतनी पेंट्री कार नहीं हैं. कुछेक स्‍पेशल ट्रेनों में पेंट्री कार लगायी जाती हैं. अन्‍य स्‍पेशल ट्रेनों के लिए कोच के बाहर प्‍लेटफार्म पर वेंडर गाड़ी लगाने की व्‍यवस्‍था की जाती है, जिससे यात्रियों को सफर के दौरान खाने-पीने की परेशानी न हो.

Tags: Indian railway, Indian Railway news

Source link