देवघर से वाराणसी, टाटा नगर से पटना समेत 10 नई वंदेभारत के जानें रूट

नई दिल्‍ली. वंदेभारत एक्‍सप्रेस लोगों की पसंदीदा ट्रेन बनती जा रही है. इस वजह से रेल मंत्रालय लगातार इनकी संख्‍या में इजाफा कर रहा है. देश के कई शहरों से 10 नई वंदेभारत और चलाने की तैयारी है. 15 सितंबर को प्रधानमंत्री द्वारा इन ट्रेनों को झंडी दिखाकर रवाना किए जाने की संभावना है. नई वंदेभारत के कौन-कौन से रूट हो सकते हैं. आइए जानें…

मौजूदा समय देश में 55 वंदेभारत एक्‍सप्रेस चल रही हैं, जो पूर्वोत्‍तर के राज्‍यों को छोड़कर सभी राज्‍यों के तमाम शहरों को कनेक्‍ट कर रही हैं. इनमें से कई ट्रेनों की ऑक्‍यूपेंसी रेट 100 फीसदी से ज्‍यादा है. मांग के अनुसार नए नए रूटों पर ट्रेनें चलाई जा रही हैं. रेलवे मंत्रालय ने 10 प्रमुख रूटों पर वंदेभारत चलाने की पूरी तैयारी कर ली है. संभावित रूट में ट्रेन सेट पहुंचना भी शुरू हो गए हैं.

आखिर दिल्ली से वाराणसी के बीच ही क्यों चलाई गई देश की सबसे लंबी वंदेभारत एक्‍सप्रेस, यहां जानें वजह

ये होंगे संभावित रूट

देवघर से वाराणसी, टाटा नगर से पटना, टाटानगर से बहावलपुर, भागलपुर से हावड़ा, आगरा से वाराणसी समेत दक्षिण भारत के कई शहरों के बीच रूट लगभग तय है. इस तरह टाटानगर और वाराणसी को दो-दो और वंदेभारत मिल जाएंगी. रेलवे ने उद्घाटन की पूरी तैयारी कर ली है. बस पीएमओ की स्‍वीकृत का इंतजार है.

इन राज्‍यों को कनेक्‍ट करेंगी

उत्‍तर प्रदेश, बिहार, झारंखड,ओडिशा, महाराष्‍ट्र, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, बेंगलुरू और कर्नाटक प्रमुखरूप से शामिल हैं.

IRCTC: तत्‍काल टिकट के लिए कैफे जाना आओगे भूल, घर बैठे आसानी से होगी बुकिंग, जानें कब से शुरू होगी यह व्‍यवस्‍था?

वंदेभारत स्‍लीपर और वंदे मेट्रो भी जल्‍द

मौजूदा सिटिंग वंदेभारत के अलावा दो नई श्रेणी की वंदेभारत जल्‍द आने वाली हैं. वंदेभारत स्‍लीपर और वंदेभारत मेट्रो लोगों के लिए उपलब्‍ध होंगी. दोनों ट्रेनों की इंटरनल डिजाइन मौजूदा से काफी अलग होगा. दोनों ट्रेनों का ट्रायल शुरू हो चुका है. संभावना है कि दिवाली तक इनका उद्घाटन हो जाएगा. जिससे लोग त्‍यौहार में नए स्‍वरूप वाली वंदेभारत का आनंद उठा सकें.

Tags: Vande bharat, Vande bharat train

Source link