नई दिल्ली. आईआरसीटीसी (IRCTC) एक तरफ जहां देश-विदेश घूमाने के लिए टूर पैकेज का संचालन करता रहता है. वहीं, दूसरी तरफ धार्मिक स्थलों के लिए भी टूर पैकेज संचालित करता है. इसी कड़ी में आईआरसीटीसी की ओर से दिल्ली से अयोध्या के लिए ट्रेन टूर पैकेज का संचालन किया जा रहा है. इस टूर पैकेज की शुरूआत नई दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल (ANVT) से होगी. इस पैकेज में श्रद्धालुओं को वंदे भारत एक्सप्रेस से सफर करने का मौका मिलेगा.
यह टूर पैकेज एक रात और दो दिनों का है. आईआरसीटीसी के इस ट्रेन टूर पैकेज में आपको खाने-पीने के साथ ही रहने के लिए भी सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. इस टूर पैकेज में आपको सरयू घाट, राम मंदिर, हनुमान गढ़ी और कनक भवन जैसे तीर्थ स्थलों के दर्शन करने का मौका मिलेगा. इस पैकेज के लिए आपको कम से कम 9510 रुपये का पेमेंट करना होगा.
Experience the divine essence of Ayodhya with our all-inclusive 1 Night/2 Days Ram Lalla Darshan tour.
Destinations Covered: Saryu Ghat, Ram Lalla Temple, Hanumangarhi, Kanak Bhawan
Package Inclusions:
– Train Tickets
– Meals
– Accommodation
– Transfers & Sightseeing
– All… pic.twitter.com/fcKFB0pBWS— IRCTC (@IRCTCofficial) October 4, 2024