IRCTC ने लॉन्च किया पुरी, चिल्का और कोणार्क के लिए किफायती ट्रेन टूर पैकेज, जानें किराया और बाकी डिटेल्स

हाइलाइट्स

सस्ते में ओडिशा घूमने का आया मौका.IRCTC ने लॉन्च किया किफायती टूर पैकेज. ट्रेन टूर पैकेज मात्र 19,690 रुपये से शुरू.

नई दिल्ली. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) देश-विदेश में घूमने के लिए अलग-अलग टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है. इसी कड़ी में आईआरसीटीसी ने ओडिशा घूमाने के लिए एक किफायती ट्रेन टूर पैकेज लॉन्च किया है. इस टूर पेकेज के तहत सैलानी चिल्का, कोणार्क और पुरी की सैर कर पाएंगे. इस पैकेज के लिए सैलानियों को कम से कम 19,690 रुपये का किराया देना होगा.

आईआरसीटीसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस पैकेज की जानकारी दी है. इस पैकेज की शुरुआत हावड़ा रेलवे स्टेशन से होगी. पैकेज में यात्रियों को जाने-आने की रेल यात्रा, ठहरने की व्यवस्था और खाने के लिए ब्रेकफास्ट की व्यवस्था की जाएगी. आईआरसीटीसी के इस 3 रात और 4 दिन वाले टूर पैकेज के माध्यम से पर्यटक पुरी में विश्व प्रसिद्ध भगवान जगन्नाथ मंदिर और कोणार्क में विश्व प्रसिद्ध सूर्य मंदिर के दर्शन कर सकते हैं.



Source link