IRCTC Tour Package: भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी (IRCTC) एक तरफ जहां ट्रेनों के जरिए देश के अलग-अलग हिस्सों में स्थित धार्मिक और पर्यटन स्थलों के भ्रमण के लिए टूर पैकेज का संचालन करता रहती है. वहीं दूसरी तरफ में पर्यटन स्थलों के लिए एयर टूर पैकेज भी लाती रहती है. इसी कड़ी में इसके लिए आईआरसीटीसी ने जनवरी के महीने में हैदराबाद के लिए एक किफायती एयर टूर पैकेज लॉन्च किया है.
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम Amazing Hyderabad है. इस पैकेज में आपको 2 रात और 3 दिन घूमने का मौका मिलेगा. यह टूर पैकेज तिरुवनंतपुरम से शुरू होगा. इस एयर टूर पैकेज के तहत आपकी यात्रा 17 जनवरी, 2025 को शुरू होगी. यह पैकेज 2 रात और 3 दिनों का होगा. इस एयर पैकेज के तहत रामोजी फिल्म सिटी, गोलकोंडा फोर्ट, चारमीनार आदि घुमाया जाएगा. इस टूर पैकेज के जरिए आप आसानी से कई फिल्मों के सेट देख पाएंगे.
Journey through Hyderabad with IRCTC’s short yet comprehensive Hyderabad flight package. Explore the unparalleled blend of culture, and modernity on this 2N/3D package and gain a profound travel experience. Hurry! Book Now. https://t.co/eMP14towtC
(packageCode=SEA06)… pic.twitter.com/J9V1etrb7l
— IRCTC (@IRCTCofficial) December 19, 2024