शिरडी समेत 5 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन का मौका, IRCTC लाया किफायती टूर पैकेज, पढ़ें यात्रा से जुड़ी हर जानकारी

IRCTC Tour Package: शिवभक्तों के लिए ज्योतिर्लिंग एक पावित्र तीर्थ है. देश के विभिन्न राज्यों में स्थित 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शनों के लिए हर दिन लाखों श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं. अगर आप भी इन ज्योतिर्लिंग के दर्शन करना चाहते हैं भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी (IRCTC) आपको एक शानदार मौका दे रही है. दरअसल, आईआरसीटीसी ने शिरडी साईं बाबा के मंदिर समेत 5 ज्योतिर्लिंग की यात्रा कराने के लिए एक एयर टूर पैकेज लॉन्च किया है.

आईआरसीटीसी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके इस टूर पैकेज की जानकारी दी है. ये एयर टूर पैकेज 28 नवंबर, 2024 से शुरू हो रहा है. यह टूर पैकेज 6 दिन और 5 रात का होगा. इस टूर पैकेज की शुरुआत मदुरै एयरपोर्ट से होगी.

इन 5 ज्योतिर्लिंग के दर्शन का मिलेगा मौका
महाराष्ट्र में कुल 5 ज्योतिर्लिंग हैं, जिसमें भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग, औंधा नागनाथ ज्योतिर्लिंग, परली वैजनाथ धाम का नाम शामिल है. आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में इन्हीं 5 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराए जाएंगे. इसके अलावा यात्रियों को शिरडी स्थित साईं बाबा के मंदिर घूमने का मौका भी मिलेगा.



Source link