IRCTC दे रहा है प्रभु जगन्नाथ की नगरी घूमने का मौका, कम पैसों में करें भुवनेश्वर, चिल्का और पुरी की सैर, ऐसे करें बुक

हाइलाइट्स

IRCTC के साथ करें ओडिशा की सैर.यह पैकेज 6 रातें और 7 दिनों का होगा.पैकेज के लिए किराया ₹20,940 से शुरू.

नई दिल्ली. भगवान जगन्नाथ की नगरी पुरी में कई प्राचीन मंदिर, ऐतिहासिक स्थल और सुंदर बीच हैं. ऐसी मान्यता है कि पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर में श्रीकृष्ण का दिल आज भी धड़कता है. अगर आप पैसे की वजह से यात्रा टाल रहे हैं तो अब आप अपना प्लान बना लीजिए क्योंकि भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी (IRCTC) एक शानदार टूर पैकेज लेकर आई है, जिसमें आपको कम कीमत में भुवनेश्वर, चिल्का और पुरी घूमाया जाएगा.

आईआरसीटीसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्वीट के जरिए इस पैकेज की जानकारी दी है. यह टूर पैकेज 6 रात और 7 दिनों का है. इस टूर पैकेज की शुरुआत कामख्या रेलवे स्टेशन से होगी. टूर पैकेज के माध्यम से बंगाल की खाड़ी के किनारे स्थित और भुवनेश्वर से लगभग 61 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पुरी में विश्व प्रसिद्ध भगवान जगन्नाथ मंदिर के दर्शन कर सकते हैं. यात्रा में खाने, पीने और ठहरने की चिंता आपको नहीं करनी है. यह पैकेज ऐतिहासिक महत्व के महत्वपूर्ण मंदिरों और पर्यटन स्थलों को कवर करेगा.



Source link