मुंबई. जब हम कभी घूमने की योजना बनाते हैं तो दिमाग में सबसे पहले चीज आती है टूर पैकेज की कीमत. अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. दरअसल, भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी (IRCTC) ने लोगों की टेंशन को आधा कर दिया है. दक्षिण भारत की यात्रा की मंशा रखने वाले लोगों के लिए आईआरसीटीसी किफायती टूर पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज के जरिए आपको कन्याकुमारी, रामेश्वरम,मदुरै और तिरुपति घूमने का मौका मिलेगा.
आईआरसीटीसी का यह पैकेज 7 रात और 8 दिनों का होगा. खास बात यह है कि आपको केवल पेमेंट करनी है और उसके बाद यात्रा में खाने-पीने और ठहरने की चिंता आपको नहीं करनी है. इस पैकेज की शुरुआत मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से होगी. यह यात्रा भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन के जरिए कराई जाएगी. इस स्पेशल ट्रेन में सफर करने वाले यात्री छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, ठाणे, कल्याण, कर्जत, लोनावाला, पुणे, दौंड कुर्डुवाडी, सोलापुर और कलबुर्गी स्टेशनों से बोर्डिंग/डिबोर्डिंग कर सकेंगे. पैकेज के तहत यात्रा 21 नवंबर, 2024 को शुरू होगी.
The IRCTC Sri Rameswaram- Tirupati Dakshin Darshan Yatra is your go-to option for exploring the most revered temples in South India.
Make reservations for this 7N/8D tour package, starting from Rs. 14,880/- pp*, here https://t.co/GSTZkACY2L pic.twitter.com/IFgGYpxwJz
— IRCTC Bharat Gaurav Tourist Train (@IR_BharatGaurav) November 6, 2024