नई दिल्ली. आईआरसीटीसी (IRCTC) एक तरफ जहां देश-विदेश घूमाने के लिए टूर पैकेज का संचालन करता रहता है. वहीं, दूसरी तरफ धार्मिक स्थलों के लिए भी टूर पैकेज संचालित करता है. इसी कड़ी में आईआरसीटीसी की ओर से सबरीमाला मंदिर के लिए ट्रेन टूर पैकेज का संचालन किया जा रहा है. इस टूर पैकेज की शुरूआत सिकंदराबाद से होगी. इस पैकेज में श्रद्धालुओं को ‘भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन’ से सफर करने का मौका मिलेगा. बता दें रि सबरीमाला मंदिर भगवान अय्यप्पा को समर्पित है.
इस पैकेज की शुरुआत 16 नवंबर को होगी. सिर्फ 11,475 रुपये के शुरुआती पैकेज बुक कर आप दर्शन को जा सकते हैं. यह टूर पैकेज 4 रात और 5 दिनों का है. आईआरसीटीसी के इस ट्रेन टूर पैकेज में आपको खाने-पीने के साथ ही रहने के लिए भी सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. इस पैकेज में आपको चोट्टानिक्कारा मंदिर और सबरीमाला मंदिर घूमने का मौका मिलेगा.
Get ready for an immersive spiritual quest with a 4N/5D Sabarimala Yatra. Explore the sacred Sabarimala & Chottanikara with package prices starting at just Rs. 11,475/- onwards pp*.
Book now at https://t.co/t4ABHVXfep @KeralaTourism @tourismgoi @RailMinIndia @MinOfCultureGoI pic.twitter.com/mWz3zwc8bX
— IRCTC Bharat Gaurav Tourist Train (@IR_BharatGaurav) October 28, 2024