कश्मीर की हसीन वादियों में घूमने का मौका, IRCTC लाया है शानदार पैकेज, जानें किराया, डेट और बुकिंग डिटेल्स

हाइलाइट्स

आईआरसीटीसी ने कश्‍मीर घुमाने के लिए टूर पैकेज जारी किया है. इस टूर में श्रीनगर के साथ गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम शामिल है. टूर में आने के लिए यात्रियों को हवाई टिकट भी मुहैया कराए जाएंगे.

नई दिल्ली. भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी (IRCTC) एक तरफ जहां ट्रेनों के माध्यम से देश के अलग-अलग हिस्सों में स्थित धार्मिक और पर्यटन स्थलों के लिए टूर पैकेज संचालित करता है, तो दूसरी तरफ देश-विदेश के पर्यटन स्थलों के लिए एयर टूर पैकेज का भी संचालन करता है. इसी कड़ी में आईआरसीटीसी ने धरती के स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर के लिए टूर पैकेज लॉन्च किया है. अगर आप भी सितंबर में कश्मीर की वादियों में घूमने का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी का यह किफायती पैकेज आपके लिए काम का हो सकता है.

इस पैकेज का नाम ‘पैराडाइज ऑन अर्थ-कश्मीर’ खा गया है. ये 5 रात और 6 दिन का टूर पैकेज है. इस टूर पैकेज में पर्यटकों की बेंगलुरु से कश्मीर आने-जाने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है. इस पैकेज के तहत श्रीनगर, पहलगाम, गुलमर्ग और सोनमर्ग लोकेशन को कवर किया जाएगा. इस पैकेज में पर्यटकों को ब्रेकफास्ट और डिनर, रहने के लिए होटल, आने जाने के लिए कैब और ट्रैवल इंश्योरेंस की सुविधा भी मिलेगी.



Source link