नई दिल्ली. अगर आप लंबे समय से अपने परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जाने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल, भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) की ओर से काशी विश्वनाथ मंदिर और रामलला के दर्शन कराने के लिए एक किफायती टूर पैकेज ऑफर किया जा रहा है. इस टूर पैकेज में आपको रहना, खाना, घूमना, ठहरना सब कुछ आईआरसीटीसी की तरफ से मिलेगा.
कितने दिनों की होगी ट्रिप?
यह ट्रिप 6 दिन और 5 रातों की होगी.
पैकेज बुक करने में कितना आएगा खर्च?
पैकेज के लिए आपको कम से कम 15,750 रुपये खर्च करने होंगे. लेकिन आप अपनी सुविधा अनुसार, अलग-अलग पैकेज चुन सकते हैं.
Embark on a divine journey to the land of spiritual awakening! Join IRCTC Tourism’s Ram Mandir Darshan and seek blessings at the revered destinations – Ayodhya & Varanasi!
To experience the essence of Hinduism and rejuvenate your soul, book your journey at… pic.twitter.com/hMPlPIbTsN
— IRCTC (@IRCTCofficial) August 18, 2024