IRCTC Tour Package: शिव भक्तों को रेलवे का तोहफा, कम खर्च में करें 5 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, जानें खर्च और बुकिंग डिटेल्स

हाइलाइट्स

भारत गौरव ट्रेन से करें 5 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन.यह पैकेज 10 रातें और 11 दिनों का होगा.पैकेज के लिए किराया 20,899 रुपये से शुरू.

नई दिल्ली. अगर आप जुलाई महीने के बीच गर्मी की छुट्टियों में शिरडी साईं बाबा के साथ ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने का प्लान कर रहे हैं तो इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC) आपके लिए एक किफायती टूर पैकेज लॉन्च किया है. यह यात्रा 9 जुलाई से शुरू होगी और श्रद्धालु भारत गौरव टूरिस्‍ट ट्रेन (Bharat Gaurav Tourist Train) के माध्यम से इस यात्रा को कर सकेंगे. इसकी कुल समय सीमा 11 दिनों की होगी. श्रद्धालु 11 दिनों में 5 अलग-अलग ज्योर्तिलिंगों के दर्शन कर सकेंगे.

इस पैकेज की शुरुआत बिहार के बेतिया से होगी. यात्री बेतिया रेलवे स्टेशन के अलावा सगौली, रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, दिलदारनगर और दीन दयाल उपाध्याय स्टेशनों से बोर्डिंग/डिबोर्डिंग कर सकेंगे. इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर ऑनलाइन जाकर कर सकते हैं. इस स्पेशल ट्रेन में कुल सीटों की संख्या सीटें 780 है जिसमें से स्लीपर क्लास में 660 सीटें और थर्ड एसी क्लास में 400 सीटें हैं.

टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम- Bharat Gaurav Shirdi Jyotirlinga Yatra Ex Bettiah (EZBG17)
टूर की अवधि- 11 दिन/10 रात
ट्रैवलिंग मोड- भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन
मील प्लान- मॉर्निंग टी, ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर
प्रस्थान की तारीख- 9 जुलाई, 2024
सीटों की संख्या- 780

पैकेज में कितना आएगा खर्च?
टूर पैकेज के लिए टैरिफ पैसेंजर द्वारा चुनी गई कैटेगरी के मुताबिक होगा. पैकेज की शुरुआत 20,899 रुपये प्रति व्यक्ति से होगी. अगर आप इकोनॉमी कैटेगरी में बुकिंग करते हैं तो आपके इसके लिए 20,899 रुपये देने होंगे. कंफर्ट कैटेगरी में एक व्यक्ति का किराया 35,795 रुपये रखा गया है.

डेस्टिनेशन कवर-
उज्जैन: ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग
सोमनाथ: सोमनाथ ज्योतिर्लिंग
द्वारिका: द्वारिकाधीश मंदिर और नागेश्वर ज्योतिर्लिंग
शिरडी: साईं दर्शन, शनि शिंगणापुर मंदिर
नासिक: त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग

Tags: Indian railway, Indian Railways, Tour and Travels, Tourist Destinations, Tourist Places, Tourist spots

Source link