आईआरसीटीसी के साथ करें उत्तराखंड की सैर.यह पैकेज 10 रातें और 11 दिनों का होगा. पैकेज के लिए किराया ₹30,925 से शुरू
IRCTC Tour Package: भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी ने देवभूमि उत्तराखंड घूमने के लिए एक शानदार टूर पैकेज लॉन्च किया है. इस पैकेज में आपको टनकपुर, चंपावत/लोहाघाट, चौकोरी, अल्मोड़ा, नैनीताल और भीमताल घूमने का मौका मिलेगा. आइए जानते हैं कि इस टूर पैकेज की शुरुआत कहां से हो रही हैं और सफर के लिए कितने रुपये खर्च करने होंगे.
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम Devbhoomi Uttarakhand Yatra है. इस पैकेज में आपको 10 रात और 11 दिन घूमने का मौका मिलेगा. इस ट्रिप की शुरुआत पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से होगी. पैकेज की शुरुआत 3 दिसंबर, 2024 से की जा रही है. आईआरसीटीसी की ओर से यात्रियों के लिए ऑनबोर्ड मील (शाकाहारी) की व्यवस्था की जाएगी.
Explore India’s picturesque gem with IRCTC’s Dev Bhoomi Uttarakhand Yatra.
Confirm your reservations for this comprehensive tour package, which costs Rs. 30,925/- pp*, today! https://t.co/7y9Jmr1bBq
(Package Code = EZUBG14)#IRCTCForYou #ThinkTravelThinkIRCTC #IRCTCAt25 pic.twitter.com/IUDahBSvmM
— IRCTC Bharat Gaurav Tourist Train (@IR_BharatGaurav) November 19, 2024