आईआरसीटीसी करा रहा दक्षिण भारत की सैर. कन्याकुमारी सहित कई जगह घूमने का मौका. यह पैकेज 9 रातें और 10 दिनों का होगा.
इंदौर. अगर आप दक्षिण भारत के मशहूर तीर्थ स्थलों के दर्शन करना चाहते हैं तो रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी (IRCTC) आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. दरअसल, भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन (Bharat Gaurav Tourist Train) के ‘दक्षिण दर्शन यात्रा’ पैकेज के तहत साउथ के मंदिरों के दर्शन का मौका दिया जा रहा है. ये टूर पैकेज 9 रातें और 10 दिनों का है. इस पैकेज में आपको तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी और तिरुवनंतपुरम के मशहूर मंदिरों के दर्शन कराए जाएंगे.
इस टूर पैकेज की शुरुआत इंदौर से होगी. इस स्पेशल ट्रेन में सफर करने वाले यात्री इंदौर, देवास, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, संत हिरदाराम नगर, रानी कमलापति, इटारसी, बैतूल और नागपुर स्टेशनों से बोर्डिंग/डिबोर्डिंग कर सकेंगे. इस यात्रा की शुरुआत 16 दिसंबर, 2024 से होगी. इस पैकेज में आपको खाने-पीने की चिंता करने की जरूरत नहीं है. ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की व्यवस्था आईरसीटीसी की तरफ से की जाएगी.
Experience the sacred southern sojourn with 9N/10D Dakshin Darshan Yatra, covering Tirupati, Rameswaram, Madurai and more at ₹18,000/- onwards pp*.
Book your pilgrimage now at https://t.co/5dlbSfUywA@Tourism_AP @tntourismoffcl @KeralaTourism @tourismgoi @RailMinIndia pic.twitter.com/AxK08Fg0AM
— IRCTC Bharat Gaurav Tourist Train (@IR_BharatGaurav) October 28, 2024