अहमदाबाद से वडनगर तक, वीकेंड पर गुजरात घूमने का प्लान है तो बुक करें IRCTC का ये टूर पैकेज

गोरखपुर. अगर आप अपने परिवार के साथ वीकेंड में गुजरात घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी (IRCTC) एक किफायती पैकेज लेकर आई है. इस पैकेज में आपको एक साथ कई जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा. इस पैकेज में आपको 6 रात और 7 दिन घूमने का मौका मिलेगा. इस टूर पैकेज की शुरुआत उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से होगी.

आईआरसीटीसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए इस पैकेज की जानकारी दी है. ये टूर पैकेज 23 नवंबर/30 नवंबर/7 दिसंबर/14 दिसंबर/21 दिसंबर 2024 से शुरू हो रहा है. आईआरसीटीसी ने इस टूर पैकेज का नाम Classical Gujarat-Ahmedabad-Vadnagar-Vadodara Ex Gorakhpur (NLR034A) रखा हुआ है.

पैकेज में कहां-कहां घूमने का मिलेगा मौका?
पैकेज में आपको अहमदाबाद, वडोदरा और वडनगर घूमने का मौका मिलेगा.

कितने दिनों की होगी ट्रिप?
यह ट्रिप 06 रात और 07 दिनों की होगी.



Source link