IRCTC की वेबसाइट 2 घंटे से पड़ी ठप, सुबह से टिकट बुकिंग में परेशानी

नई दिल्ली. भारतीय रेलवे की टिकट बुकिंग वेबसाइट IRCTC शुक्रवार सुबह ठप हो गई है. यूजर्स साइट पर टिकट बुकिंग में असुविधा का सामना कर रहे हैं. एनबीटी की रिपोर्ट के अनुसार, डाउन डिटेक्टर ने भी इसकी पुष्टि की है. ट्रैकिंग वेबसाइट की मानें तो आईआरटीसीटी पर आज सुबह 7 बजे से करीब 9 बजे तक आउटेज की शिकायत की गईं.

डाउन डिटेक्टर के अनुसार, आईआरसीटीसी की वेबसाइट और मोबाइल ऐप दोनों की सर्विस बाधित हुई है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर इस बारे में कई लोगों ने शिकायत की. हालांकि, इस बारे में अब तक IRCTC और भारतीय रेलवे की ओर से जवाब नहीं आया है.

कुछ यूजर्स ने यह शिकायत भी की है कि खासकर बिहार रूट की ट्रेनों पर उन्हें टिकट बुक करने में दिक्कत आ रही है. वहीं, कुछ यूजर्स का कहना है कि गुरुवार शाम से ही उन्हें टिकट बुकिंग में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

FIRST PUBLISHED : July 12, 2024, 10:36 IST

Source link