13 जनवरी 2025 से शुरू होगा महाकुंभ. रेलवे ने कुंभ को लेकर की है तैयारियां. 3000 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी.
नई दिल्ली. प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी 2025 से लेकर 26 फरवरी तक होगा. महाकुंभ में करीब 45 करोड़ श्रद्धालुओं और पर्यटकों के आने की उम्मीद है. देशभर से ट्रेनों के जरिए भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचेंगे. भारतीय रेलवे ने महाकुंभ को लेकर तगड़ी तैयारियां की हैं. अब रेलवे महाकुंभ से लौटने वाले यात्रियों को जनरल डिब्बे में फ्री सफर कराने पर विचार कर रहा है. श्रद्धालु जनरल कोच में 200-250 किलोमीटर तक फ्री में यात्रा कर सकेंगे. महाकुंभ के 45 दिनों में देशभर से करीब 45 करोड़ लोगों के प्रयागराज पहुंचने का अनुमान है. रेलवे का आकलन है कि कुंभ के दिनों में रोज औसतन 5 लाख से ज्यादा यात्री सामान्य श्रेणी के कोचों में सफर करेंगे.
दरअसल, महाकुंभ के दौरान जनरल टिकट खरीदने वालों की बहुत ज्यादा भीड़ को देखते हुए रेलवे फ्री यात्रा पर विचार कर रहा है. हर रोज बड़ी संख्या में जनरल टिकट उपलब्ध कराने के इंतजाम करना नामुमकिन है. पहले रेलवे से स्कैनर से टिकट देने की योजना बनाई थी. लेकिन, इसका ट्रायल सफल नहीं रहा. इसके बाद ही सामान्य श्रेणी (जनरल कोच) के यात्रियों के लिए टिकट खरीदने की अनिवार्यता खत्म करने पर मंथन शुरू हुआ है. प्रयागराज से 200 से 250 किलोमीटर तक के यात्रियों के लिए यह सुविधा देने पर विचार हो रहा है. अगर लंबी दूरी के यात्री भीड़ में टिकट नहीं खरीद पाते, तो ट्रेन में टीटीई से टिकट ले सकेंगे.
3000 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी
महाकुंभ 2025 के लिए रेलवे 3000 स्पेशल ट्रेनों के साथ 13000 से अधिक रेलगाड़ियां चलाएगा. स्पेशल ट्रेनों के अलावा मेला स्थल पर भी रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए कई इंतजाम करेगा. महाकुंभ 2025 की तैयारियों पर रेलवे अकेले प्रयागराज में ही पिछले 2 साल में 5000 करोड़ से अधिक की धनराशि खर्च कर चुका है. महाकुंभ के दौरान देश के कोने-कोने से प्रयागराज की सीधी कनेक्टिविटी रहेगी.
इस दौरान लंबी दूरी के 50 शहरों से प्रयागराज के लिए आरक्षित ट्रेनें चलेंगी. मुंबई, चेन्नई के अलावा गुवाहाटी, रंगापाड़ा नॉर्थ, मुंबई सीएसटी, नागपुर, पुणे, सिकंदराबाद, गुंटूर, नांदेड़, विशाखापट्टनम, भुवनेश्वर, पुरी, संबलपुर, कन्याकुमारी, तिरुवनंतपुरम नॉर्थ, चेन्नई सेंट्रल, हावड़ा, डॉ. अंबेडकरनगर, वापी, अहमदाबाद, राजकोट, वडोदरा, वलसाड, भावनगर, जयनगर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, धनबाद, पटना, गया, रक्सौल, सहरसा, बेलागवी, मैसूर, उदयपुर सिटी, बाड़मेर, टाटानगर, रांची आदि जगहों से सीधी ट्रेनें प्रयागराज के लिए चलेंगी.
Tags: Indian railway, Latest railway news, Maha Kumbh Mela, Train ticket
FIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 10:35 IST