हावड़ा-भोपाल…कोलकाता-अहमदाबाद सहित ये ट्रेन रद्द, इनका बदला रूट

धनबाद. धनबाद और जबलपुर मंडल में आवश्यक रखरखाव और एनआई कार्य के चलते आगामी दिनों में कई महत्वपूर्ण ट्रेनें रद्द रहेंगी. कुछ का मार्ग बदला जाएगा. इस स्थिति से यात्रियों को असुविधा हो सकती है, लेकिन ये कार्य रेलमार्ग की सुरक्षा और प्रभावशीलता को बनाए रखने के लिए जरूरी होते हैं.

रद्द ट्रेनों की सूची
13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन 9 सितंबर को रद्द रहेगी. 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन 11 सितंबर को रद्द रहेगी. 22912 हावड़ा-इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन 5 और 7 सितंबर को रद्द रहेगी. 22911 इंदौर-हावड़ा एक्सप्रेस: यह ट्रेन 3 और 5 सितंबर को रद्द रहेगी. 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन 7 और 14 सितंबर को रद्द रहेगी. 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन 4 और 11 सितंबर को रद्द रहेगी. 19607 कोलकाता-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन 29 अगस्त, 5 और 12 सितंबर को रद्द रहेगी. 19608 अजमेर-कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन 26 अगस्त, 2 और 9 सितंबर को रद्द रहेगी.

मार्ग बदली हुई ट्रेनें:
13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन 26 अगस्त और 2 सितंबर को अपने सामान्य मार्ग से हटकर भोपाल, इटारसी, जबलपुर, कटनी साउथ, न्यू कटनी के रास्ते चलेगी. 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन 28 अगस्त को बदले मार्ग से चलेगी. 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन 31 अगस्त को संत हिरदाराम नगर, भोपाल, इटारसी, जबलपुर होकर चलेगी. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने यात्रा की योजना को इन परिवर्तनों के अनुसार समायोजित करें. रेलवे प्रशासन यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है और यह सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश कर रहा है कि इन कार्यों के पूरा होने के बाद रेल सेवाएं और अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक हो सकें.

यहां से ले जानकारी
यह कार्य रेल प्रशासन के लिए अत्यावश्यक है ताकि ट्रेनों के संचालन में किसी प्रकार की बाधा न आए और यात्रीगण सुरक्षित यात्रा का अनुभव कर सकें. इससे जुड़े सभी जानकारी रेलवे के संबंधित अधिकारी से प्राप्त की जा सकती है या रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट और संबंधित स्टेशनों पर सूचना बोर्ड के माध्यम से भी अद्यतन जानकारी ली जा सकती है. रेलवे की यह पहल यात्रियों की सुरक्षा और यात्रा की गुणवत्ता को सुधारने के उद्देश्य से की जा रही है. अतः यात्रियों से अनुरोध है कि वे इस बदलाव को समझें और सहयोग करें.

Tags: Dhanbad news, Jharkhand news, Latest railway news, Local18, Railways news

Source link