इंदौर: सितंबर माह की छुट्टियों को देखते हुए आप भी कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो उसके पहले ट्रेन के बारे में जानकारी कर लें. क्योंकि, रेलवे ने 4 से 18 सितंबर तक चलने वाली कई ट्रेनें निरस्त कर दी हैं, वहीं कुछ को डायवर्ट किया है. दरअसल, मेगा ब्लॉक के कारण सितंबर में अलग-अलग तारीखों में ट्रेनें निरस्त रहेंगी या डायवर्ट रूट से चलेंगी.
इनमें मालवा, अमृतसर एक्सप्रेस, नई दिल्ली एक्सप्रेस 4 से 18 सितंबर तक डायवर्ट रूट से चलेगी. रेलवे पीआरओ खेमराज मीना के अनुसार, उत्तर रेलवे के पलवल स्टेशन एवं न्यू परिताला डीएफसीसी यार्ड की कनेक्टिविटी के लिए मेगा ब्लॉक लिया जाएगा. इस कारण इंदौर सहित रतलाम रेल मंडल की ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं.
ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
1. महू-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस (मालवा एक्सप्रेस 12919) 4 से 16 सितंबर तक निरस्त.
2. वैष्णो देवी कटरा से चलने वाली 12920 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-महू एक्सप्रेस 6 से 18 सितंबर तक निरस्त.
3. इंदौर से चलने वाली 19325 इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस को 6, 10 एवं 13 सितंबर को निरस्त किया गया है.
4. इंदौर से चलने वाली 20957 इंदौर-नई दिल्ली एक्सप्रेस को भी 6, 8, 11,13 एवं 15 सितंबर को निरस्त किया गया है.
5. दिल्ली से चलने वाली 20958 नई दिल्ली-इंदौर एक्सप्रेस को 7, 9, 12, 14, 16 सितंबर को निरस्त किया गया है.
डायवर्ट रूट से चलेंगी ये ट्रेनें
5 से 16 सितंबर: 12415 इंदौर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस वाया सवाई माधोपुर, जयपुर, रेवाड़ी, नई दिल्ली होकर चलेगी.
6 से 17 सितंबर: नई दिल्ली से चलने वाली 12416 निजामुद्दीन-इंदौर एक्सप्रेस वाया नई दिल्ली, रेवाड़ी, जयपुर, सवाई, माधोपुर होकर चलेगी.
वडोदरा में भारी वर्षा से पुणे एक्सप्रेस निरस्त
वडोदरा मंडल के आईटीए ब्रिज-561 पर भारी वर्षा से हुए जलजमाव के कारण इंदौर सहित रतलाम रेल मंडल की 9 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित हैं. रेलवे जनसंपर्क विभाग के अनुसार, 28 अगस्त को इंदौर-पुणे ट्रेन निरस्त रही. वहीं 29 को पुणे से इंदौर के लिए चलने वाली ट्रेन भी निरस्त रहेगी.
Tags: Indian Railways, Indore news, Local18, Train Cancelled
FIRST PUBLISHED : August 29, 2024, 17:22 IST