नमो भारत ट्रेन की दिल्ली में हुई एंट्री, साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर के बीच ट्रायल रन शुरू

नई दिल्ली. नमो भारत ट्रेन (Namo Bharat Train) अब दिल्ली में भी दौड़ती नजर आएगी. एनसीआरटीसी ने देश की पहली रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) को तैयार करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है. एनसीआरटीसी ने शनिवार (5 अक्टूबर) को दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के साहिबाबाद-न्यू अशोक नगर सेक्शन के बीच ट्रायल रन शुरू किया है. वर्तमान में नमो भारत ट्रेन साहिबाबाद स्टेशन से मेरठ साउथ तक चलती है.

इस ट्रायल में सिविल स्ट्रक्चर की जांच के लिए नमो भारत ट्रेन को मैन्युअल तरीके से चलाया गया. इसके साथ ही अगले कुछ महीनों में ट्रेन के हाई-स्पीड टेस्ट सहित व्यापक ट्रायल रन की योजना भी है. साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर सेक्शन की लंबाई लगभग 12 किमी है. इस सेक्शन में आनंद विहार और न्यू अशोक नगर 2 आरआरटीएस स्टेशन हैं.

40 मिनट में दिल्ली से मेरठ का सफर
इस सेक्शन के संचालित होने पर यात्रियों के लिए नमो भारत ट्रेन सर्विस न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक उपलब्ध हो जाएगी, जिसके बाद यात्री लगभग 40 मिनट से भी कम समय में न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक तेज गति से पहुंच सकेंगे.



Source link

Leave a Comment