मेट्रो स्‍टेशनों पर दुकान खोलने का मौका, स्‍टेशन पर खुलेंगे सुविधा स्‍टोर

नई दिल्‍ली. अगर आप भी नोएडा या ग्रेटर नोएडा में अपना कोई स्‍वरोजगार करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्‍छी खबर है. दरअसल, नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) ने यात्री सुविधाओं को बढ़ाने और राजस्व को बढ़ावा देने के लिए नोएडा में 10 मेट्रो स्टेशनों के खाली पड़े व्यावसायिक जगह को सुविधा स्टोर में विकसित करने का प्लान तैयार किया गया है. इसके तहत इन मेट्रो स्टेशनों की सीढ़ियों के पास और अन्‍य जगह खाली पड़ी जगह को कियोस्क और छोटे स्टोर में बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके लिए दो अलग-अलग प्रस्ताव अनुरोध (RFPs) जारी किए गए हैं. मेट्रो स्‍टेशनों पर इन सुविधा स्‍टोर के बनने से जहां बहुत से लोगों को रोजगार मिलेगा, वहीं यात्रियों को भी सुविधा होगी.

पहले प्रस्ताव अनुरोध के अंतर्गत सेक्टर 50, 51, 76, अल्फा- I, डेल्टा- I, और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी कार्यालय मेट्रो स्टेशन पर सुविधा स्‍टोर खोलने की बात कही गई है. ये स्थान ग्राउंड फ्लोर पर स्थित हैं और इन्हें शुरुआती पांच साल के लाइसेंस पीरियड के लिए दिया जा रहा है. NMRC की शर्तों के तहत इस अवधि को तीन साल और बढ़ाया जा सकता है. यहां पर कियोस्क को स्टेशनों पर सीढ़ियों के नीचे स्थापित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- IDFC FIRST Mayura Credit Card: विदेश यात्रा में काम आएगा यह कार्ड, नहीं देना फॉरेक्स चार्ज, जानिए और फीचर्स

इन स्‍टेशनों पर भी बनेंगे सुविधा स्‍टोर
सेक्टर 81, 83, 101 और डिपो स्टेशन के मेट्रो स्टेशन की प्रथम मंजिल पर व्यावसायिक स्थान उपलब्ध कराए जाएंगे. इसके अलावा, सेक्टर 81 में ग्राउंड फ्लोर पर दो स्थान भी उपलब्ध हैं, जिनका क्षेत्रफल क्रमशः 26 वर्ग मीटर और 172 वर्ग मीटर है, जिन्हें लीज पर दिया जाएगा. एनएमआरसी के एक अधिकारी का कहना है कि यह पहल किराया राजस्व के अलावा आय के वैकल्पिक स्रोत जुटाने के प्रयासों का ही एक हिस्‍सा है.

दोहरा लाभ
यह योजना कई मायनों में फायदेमंद है. एक तरफ जहां यह लोगों को अपना छोटा व्यवसाय शुरू करने का मौका देगी, वहीं दूसरी तरफ यात्रियों को मेट्रो स्टेशनों परपर ही कई सुविधाएं मिल सकेंगी. इससे मेट्रो स्टेशन सिर्फ यात्रा के लिए नहीं, बल्कि छोटी-मोटी जरूरतें पूरी करने का केंद्र भी बन जाएंगे.

Tags: Business news, Employment News, Metro facility, Noida news

Source link