Kumbh Mela Special Train: महाकुंभ को लेकर पटना से चलेगी ये स्पेशल ट्रेनें, चेक कर लें टाइमिंग

पटना. हिंदू धर्म में कुंभ का बहुत बड़ा महत्व होता है. ऐसा माना जाता है कुंभ के दौरान स्नान मात्र से सारे पाप धूल जाते हैं. इस बार महाकुंभ का मेला उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में लगने जा रहा है. इसको लेकर आम लोग से लेकर सरकार तक सभी अपनी तैयारियों में लगे हुए हैं. कुंभ के स्नान के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु बिहार के कोने कोने से प्रयागराज पहुंचेंगे. ऐसे में उनकी सुविधा के लिए रेलवे ने भी कमर कस ली है.

रेलवे द्वारा महाकुम्भ के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ के कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनोें का परिचालन करने का निर्णय लिया है. राजधानी पटना के अलग अलग स्टेशनों से भी प्रयागराज के लिए कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों की घोषणा हुई है.

ये रही कुंभ स्पेश टेनों की टाइमिंग

गाड़ी संख्या- 01217 नागपुर-दानापुर कुंभ मेला स्पेशल 26 जनवरी, 05, 09 एवं 23 फरवरी को नागपुर से 10.00 बजे खुलकर अगले दिन 02.35 बजे प्रयागराज छिवकी रूकते हुए 06.30 बजे डीडीयू, 08.00 बजे बक्सर, 09.00 बजे आरा रूकते हुए 11.00 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या-01218 दानापुर-नागपुर कुंभ मेला स्पेशल 27 जनवरी, 06, 10 एवं 24 फरवरी को दानापुर से 16.00 बजे खुलकर 17.00 बजे आरा, 18.00 बजे बक्सर, 20.00 बजे डीडीयू एवं 23.20 बजे प्रयागराज छिवकी रूकते हुए अगले दिन 19.30 बजे नागपुर पहुंचेगी.

वलसाड-दानापुर महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या-09019 वलसाड-दानापुर महाकुंभ मेला स्पेशल 08, 17, 21, 25 जनवरी, 08, 15, 19 एवं 26 फरवरी को वलसाड से 08.40 बजे खुलकर अगले दिन 10.25 बजे प्रयागराज छिवकी रूकते हुए 14.20 बजे डीडीयू, 15.45 बजे बक्सर, 17.00 बजे आरा रूकते हुए 18.00 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या- 09020 दानापुर-वलसाड महाकुंभ मेला स्पेशल 09, 18, 22, 26 जनवरी, 09, 16, 20 एवं 27 फरवरी को दानापुर से 23.30 बजे खुलकर अगले दिन 00.28 बजे आरा, 01.30 बजे बक्सर, 03.15 बजे डीडीयू एवं 05.50 बजे प्रयागराज छिवकी रूकते हुए अगले दिन 09.30 बजे वलसाड पहुंचेगी.

मैसूर-दानापुर-मैसूर स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या-06207 मैसूर-दानापुर स्पेशल 18 जनवरी, 15 फरवरी एवं 01 मार्च शनिवार को मैसूर से 16.30 बजे खुलकर मंगलवार को 01.45 बजे प्रयागराज छिवकी रूकते हुए 06.30 बजे डीडीयू, 07.50 बजे बक्सर, 08.45 बजे आरा रूकते हुए 10.00 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या-06208 दानापुर-मैसूर स्पेशल 22 जनवरी, 19 फरवरी एवं 05 मार्च बुधवार को दानापुर से 01.45 बजे खुलकर 02.15 बजे आरा, 03.30 बजे बक्सर, 05.55 बजे डीडीयू एवं 09.10 बजे प्रयागराज छिवकी रूकते हुए शुक्रवार को 15.00 बजे मैसूर पहुंचेगी.

 पटना-प्रयागराज जं. कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या-03219 पटना-प्रयागराज जं. कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन 10, 11, 17, 18, 25, 26, 27 जनवरी तथा 08, 09, 10, 16, 17, 18, 22, 24, 25, 27 एवं 28 फरवरी को किया जाएगा. वापसी, गाड़ी संख्या- 03220 प्रयागराज जं.-पटना कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 10, 11, 17, 18, 25, 26, 27 जनवरी तथा 08, 09, 10, 16, 17, 18, 22, 24, 25, 27 एवं 28 फरवरी, 2025 को किया जाएगा.

Tags: Bihar News, Indian railway, Local18, Maha Kumbh Mela, PATNA NEWS

Source link

Leave a Comment