पिंडदान के लिए गया जाना आसान, रेलवे चलाएगी पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन,जानें शेड्यूल

जबलपुर. रेल प्रशासन ने श्राद्धपक्ष के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए पितृपक्ष स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है. इसी कड़ी में पश्चिम मध्य रेल पर अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा को लेकर रानी कमलापति-गया-रानी कमलापति और जबलपुर-गया-जबलपुर के मध्य पितृपक्ष स्पेशल ट्रेनों की 14 सेवाएं चलाने का निर्णय लिया है. इन स्पेशल ट्रेनों में वातानुकूलित श्रेणी, शयनयान श्रेणी और सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे.

रानी कमलापति-गया-रानी कमलापति पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन

01667 पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन 16 सितंबर, 21 सितंबर, 26 सितंबर और 01 अक्टूबर को दोपहर 13:20 बजे रानी कमलापति से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 08:20 बजे गया पहुँचेगी.

01668 पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन दिनांक 19 सितंबर, 24 सितंबर और 29 सितंबर को दोपहर 15:10 बजे गया से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11:20 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी.

हॉल्ट: विदिशा, गंजबासौदा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्ज़ापुर, पंडितदीनदयाल उपाध्याय, सासाराम, देहरी ऑन सोन और अनुग्रह नारायण रोड.

जबलपुर-गया-जबलपुर पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन

01701 पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन दिनांक 18 सितंबर, 23 सितंबर और 28 सितंबर को रात 19:35 बजे जबलपुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 08:20 बजे गया पहुँचेगी.

01702 पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन दिनांक 17 सितंबर, 22 सितंबर 27 सितंबर और 02 अक्टूबर को दोपहर 15:10 बजे गया से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 08:00 बजे जबलपुर पहुंचेगी.

हॉल्ट: सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, देहरी ऑन सोन और अनुग्रह नारायण रोड.

Tags: Indian railway, Indian Railway news, Jabalpur news, Local18

Source link