अब मेरठ तक जाएगी रैपिड रेल, काम हुआ पूरा, सेफ्टी क्लियरेंस भी मिली

हाइलाइट्स

मोदीनगर-मेरठ साउथ सेक्‍शन पर काम हुआ पूरा. मेट्रो सुरक्षा आयुक्‍त से भी मिली क्लियरेंस. अब जल्‍द ही चलेगी नमो भारत ट्रेन.

नई दिल्‍ली. दिल्‍ली-गाजियाबाद-मेरठ रीजनल रेपिड ट्रांसपोर्ट सिस्‍टम (RRTS) कॉरिडोर का निर्माण तेजी से चल रहा है. आरआरटीएस का 50 फीसदी हिस्‍सा बनकर तैयार भी हो चुका है. कॉरिडोर के पहले दो सेक्‍शन, साहिबाबाद से दुहाई और दुहाई से मोदी नगर के बीच तो रैपिड रेल (नमो भारत ट्रेन) चल भी रही है. जल्‍द ही मोदीनगर से मेरठ साउथ तक भी नमो भारत ट्रेन दौड़ने लगेगी. इन दोनों स्‍टेशनों के बीच की दूरी 8 किलोमीटर है. इस हिस्‍से पर काम पूरा हो चुका है. साथ ही मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त से भी रैपिड रेल के इस तीसरे सेक्‍शन को जरूरी क्लियरेंस मिल चुकी है. मतलब अब मेरठ तक नमो भारत ट्रेन आने का रास्‍ता साफ हो चुका है. साहिबाबाद से मेरठ साउथ का 42 किलोमीटर का सफर यह हाई स्‍पीड ट्रेन 30 मिनट में तय करेगी.

साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक नमो भारत ट्रेन चलने से 82 किलोमीटर लंबे दिल्‍ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर का आधा हिस्‍सा (42 किलोमीटर) ऑपरेशनल हो जाएगा. बाकि बचे आधे हिस्‍से का निर्माण कार्य अगले साल पूरा होने की उम्‍मीद है. कुल 82 किलोमीटर में से 70 किलोमीटर हिस्‍सा एलिवेटिड है. वहीं, 12 किलोमीटर हिस्‍से में नमो ट्रेन अंडरग्राउंड दौड़ेगी. दिल्‍ली-गाजियाबाद-मेरठ RRTS कॉरिडोर का 68 किलोमीटर हिस्‍सा यूपी में पड़ता है, जबकि 10 किलोमीटर दिल्‍ली में है.

ये भी पढ़ें- 400 रुपये में 1100 किमी. दूरी तय कराने वाली आम लोगों की शाही ट्रेन ट्रैक पर आएंगी खटाखट, जानें रेलवे का प्‍लान

बचेगा आधा घंटा
साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक नमो भारत ट्रेन चलने का आम आदमी का बहुत फायदा होगा. इससे दिल्‍ली से मेरठ आने-जाने वालों को सुविधा होगी. नमो भारत ट्रेन से सफर करने पर साहिबाबाद से मेरठ पहुंचने में आधा घंटा कम समय लगेगा. आरआरटीएस कॉरिडोर के पूरी तरह ऑपरेशन हो जाने के बाद मेरठ से दिल्‍ली आने वाले छात्रों और नौकरीपेशा लोगों को को खूब फायदा होगा. मेरठ साउथ जिले का पहला स्‍टेशन होगा, जहां सबसे पहले नमो भारत ट्रेन आएगी. इस स्‍टेशन पर मेट्रो ट्रेन की सेवाएं भी चालू होंगी. इस स्‍टेशन पर 13000 स्‍क्‍वेयर फीट जगह पर वाहन पार्किंग भी बनाई जाएगी.

नई दिल्‍ली में बनेंगे चार स्‍टेशन
नई दिल्‍ली में रैपिड रेल के चार स्‍टेशन, आनंद विहार, न्‍यू अशोक नगर, सराय काले खां और जंगपुरा बनाए जा रहे हैं. इनमें से न्‍यू अशोक नगर रेलवे स्‍टेशन का काम लगभग पूरा हो चुका है. स्‍टेशन की छत लग चुकी है और रेलवे लाइन भी बिछ चुकी है. न्‍यू अशोक विहार स्‍टेशन जमीन से 22 मीटर ऊंचा है. इसे मेट्रो स्‍टेशन और आसपास के इलाकों से जोड़ने के लिए फुट ओवर ब्रिज भी बनाए जा रहे हैं. आनंद विहार स्‍टेशन का काम भी एडवांस स्‍टेज पर है. सराय काले खां स्‍टेशन पर भी काम चालू हो गया है. जंगपुरा स्‍टेशन थोड़ा बाद में बनेगा क्‍योंकि इसे एक स्‍टेबलिंग यार्ड के साथ बनाया जाएगा.

Tags: Indian Railway news, Infrastructure Projects, Latest railway news, Meerut news

Source link