हजरत निजामुद्दीन से विशाखापट्टनम जाने वाली ट्रेनों का बदला रूट, देखें अपडेट

नर्मदापुरम. विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन के पास तीसरी लाइन का काम होने के कारण नई दिल्ली और निजामुद्दीन से विशाखापट्टनम जाने वाली ट्रेन का मार्ग परिवर्तन किया गया है. यह गाड़ी विजयवाड़ा में नहीं रुकेगी. इसके बदले में इन्हें रायनपाडू स्टेशन पर हाल्ट दिया गया है. दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा मंडल के न्यू वेस्ट ब्लॉक हट-विजयवाड़ा के बीच तीसरी लाइन के कमीशनिंग के लिए नॉन इंटरलॉकिंग (एनआई) कार्य किया जा रहा है.

इस मार्ग से चलेगी ट्रेन
20806 नई दिल्ली-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस 10 अगस्त 2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया रायनपाडू-गुणढला होते हुए गंतव्य को जाएगी. 20805 विशाखापट्टनम-नई दिल्ली एक्सप्रेस भी 10 अगस्त 2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग गुणढला-रायनपाडू होते वाया हुए जाएगी.

इस मार्ग से चलेगी हजरत निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस
इसके अलावा 12804 हजरत निजामुद्दीन विशाखापट्टनम एक्सप्रेस 4 और 7 अगस्त को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया रायनपाडू-गुणढला होते हुए जाएगी. 12803 विशाखापट्टनम हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 5 और 9 अगस्त को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया गुणढला-रायनपाडू होते हुए जाएगी.

जबलपुर-अमरावती-जबलपुर एक्सप्रेस के 7-7 फेरे निरस्त
इटारसी से निकलने वाली जबलपुर-अमरावती-जबलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस के 7-7 फेरे निरस्त रहेंगे. इसकी वजह मध्य रेलवे, नागपुर मंडल के सेलू रोड स्टेशन के पास यार्ड रि-मॉडलिंग का नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होना है. गाड़ी संख्या 12160 जबलपुर-अमरावती स्पेशल ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन जबलपुर से रविवार 4 अगस्त से शनिवार 10 अगस्त 2024 तक कुल 7 फेरे निरस्त रहेगी. गाड़ी संख्या 12159 अमरावती-जबलपुर अपने प्रारंभिक स्टेशन अमरावती से सोमवार 5 अगस्त से रविवार 11 अगस्त तक कुल 7 फेरे निरस्त रहेगी.

पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 5-5 ट्रिप और चलेगी
मुजफ्फरपुर, पुणे, मुजफ्फरपुर जंक्शन स्पेशल ट्रेन की 5-5 ट्रिप बढ़ाने का निर्णय लिया है. यह स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में सतना, कटनी, जबलपुर एवं इटारसी होकर जाएगी. ट्रेन के समय, कोच कंपोजिशन और ठहराव में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 05289 मुजफ्फरपुर जंक्शन, पुणे स्पेशल 27 जुलाई तक अब 3 अगस्त से 31 अगस्त तक और चलती रहेगी. 05290 पुणे, मुजफ्फरपुर जंक्शन स्पेशल 29 जुलाई तक थी, अब 5 अगस्त से 2 सितंबर तक और चलती रहेगी.

अब 9 ट्रिप चलेगी दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल
दानापुर से सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन इटारसी होकर सितंबर तक चलेगी. इस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के 9-9 ट्रिप बढ़ाए गए हैं. स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में पश्चिम मध्य रेल के सतना, कटनी, जबलपुर एवं इटारसी होकर जाएगी. ट्रेन के समय एवं ठहराव यथावत रहेंगे. 03225 दानापुर-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल, जो 25 जुलाई 2024 तक थी, अब 1 अगस्त से 26 सितंबर तक चलेगी. यह स्पेशल ट्रेन सतना, कटनी, जबलपुर एवं इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरती है. 03226 सिकंदराबाद-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल 28 जुलाई तक थी.

Tags: Hoshangabad News, Indian railway, Latest hindi news, Local18, Mp news

Source link