तत्काल बुकिंग के दौरान ज्यादातर यात्रियों को वेटिंग टिकट मिलता है.सुबह 10 और 11 बजे तत्काल टिकट विडों ओपन होती है.महज 5 मिनट के अंदर ज्यादातर ट्रेनों में वेटिंग आ जाती है.
Tatkal Ticket Booking Tricks: त्यौहारी सीजन में ट्रेन टिकट को लेकर बड़ी मारामारी रहती है. क्योंकि सीटें होती हैं 1000 तो यात्री होते हैं 10,000. ऐसे में आदमी तत्काल आदमी टिकट लेता है लेकिन तत्काल कोटे से कंफर्म टिकट बुक कराना बहुत मुश्किल काम है. अगर एक समय में 100 लोग तत्काल टिकट बुक करा रहे हैं तो महज 10 लोगों को कंफर्म टिकट मिल पाता है. इसकी सबसे बड़ी वजह तो यात्रियों की संख्या होती है लेकिन बुकिंग के दौरान होने वाली छोटी गलतियां और लेटलतीफी से भी लोग तत्काल टिकट नहीं करा पाते हैं. इनमें सबसे बड़ी भूमिका होती है टाइमिंग की. अगर सही टाइम पर लॉगिन कर लिया तो तत्काल टिकट बुकिंग की प्रोसेस शुरू हो जाती है.
लेकिन, अगर IRCTC की साइट पर लॉगिन में देरी हुई तो फिर कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है. ट्रेन के एसी कोच में तत्काल टिकट सुबह 10 बजे से बुक किए जाते हैं और सुबह 11 बजे स्लीपर कोच के लिए बुकिंग शुरू होती है. हैरानी की बात है कि महज 5-7 मिनट में ट्रेनों में तत्काल टिकटें बुक हो जाती है. आइये आपको बताते हैं कि किस टाइम पर तत्काल टिकट बुक करना चाहिए.
सही टाइमिंग से कंफर्म टिकट!
ट्रेन के एसी कोच में तत्काल टिकट की बुकिंग सुबह 10 बजे से शुरू होती है. ऐसे में 9.57 पर IRCTC की वेबसाइट और ऐप पर लॉगिन कर लेना चाहिए. वहीं, स्लीपर क्लास के लिए सुबह 10.57 बजे लॉगिन करें.
दरअसल अक्सर लोग तत्काल टिकट बुकिंग शुरू होने से 15 मिनट पहले आईआरसीटीसी की वेबसाइट और ऐप पर लॉगिन कर लेते हैं. लेकिन, 15 मिनट तक कोई ट्रांजेक्शन नहीं होने की वजह से लॉगिन टाइम एक्सपायर हो जाता है, जिसकी वजह से दोबारा लॉगिन करना पड़ता है. 10 बजे से पहले ही आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर भारी ट्रैफिक आने से लोड बढ़ जाता है और इसके बाद लॉगिन करना आसान नहीं होता है.
तत्काल टिकट बुकिंग की टाइमिंग के इस खेल में छोटी-सी गलती भारी पड़ जाती है और देर से लॉगिन होने की वजह से वेटिंग टिकट हाथ लगती है.
Tags: Business news, Indian railway, Train ticket
FIRST PUBLISHED : August 16, 2024, 15:24 IST