रेल यात्री ध्यान दें! आद्रा मंडल में रोलिंग ब्लॉक के कारण ये ट्रेनें रद्द

बोकारो: रेल यात्रियों के लिए काम की खबर है.भारतीय दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत आद्रा मंडल में इंजीनियरिंग, ट्रैक्शन और सिग्नल) साप्ताहिक रोलिंग ब्लॉक के कारण 05.08.2024 से 11.08.2024 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा. जिस कई ट्रेनों रद्द और कुछ ट्रेन के मार्ग को बदलाव किया जाएगा. इसलिए यात्रा से पहले लिस्ट जरुर देख लें.

रद्द की गई ट्रेन की लिस्ट
रेलवे की ओर से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 08680/08679 (आद्रा- मिदनापुर-आद्रा) मेमू दिनांक 06.08.2024, 09.08.2024 और 11.08.2024 को रद्द रहेगी. इसलिए लिए इस डेट में टिकट नहीं कटवाएं.

ट्रेन संख्या 08644/08643 (आसनसोल-आद्रा-आसनसोल) मेमू दिनांक- 07.08.2024, 08.08.2024 और 10.08.2024 को रद्द रहेगी.

इनका बदला गया मार्ग
ट्रेन संख्या 18601 (टाटा-हटिया) एक्सप्रेस दिनांक- 05.08.2024, 07.08.2024 और 10.08.2024 को चांडिल -पुरूलिया- कोटशिला-मुरी के बजाय चांडिल -गूंडा बिहार-मुरी के रास्ते चलेगी.

शार्ट-टर्मिनेशन/शॉर्ट-ओरिजिनेशन
ट्रेन संख्या 08174/08652 (टाटा-आसनसोल-बाराभूम) मेमू दिनांक:- 05.08.2024, 07.08.2024, 08.08.2024, 09.08.2024 और 10.08.2024 को आद्रा में ही शॉर्ट-टर्मिनेटेड/शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड होगी इस दौरान इस ट्रेन की परिसेवा आद्रा-आसनसोल-आद्रा के मध्य रद्द रहेगी. इस ट्रेन के यात्री इस तिथि में यात्रा का प्रोग्राम नहीं बनाएं.

यहां से प्राप्त करें विशेष जानकारी
ऐसे में इन तिथियों में यात्रा करने वाले यात्रियों से निवेदन है कि वे अपनी यात्रा की योजना में बदलाव करें. ताजा जानकारी के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर नज़र रखें. इससे आपको यात्रा करने में सुविधा मिलेगी.

Tags: Bokaro news, Jharkhand news, Local18, Railways news

Source link