रेलवे ने जारी किया उदयपुर से वैष्णो देवी जाने वाली ट्रेन का शेड्यूल, जानें किन स्टेशन पर होगा ठहराव

निशा राठौड़/उदयपुर: आगामी फेस्टिवल सीजन को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने 2 अक्टूबर से उदयपुर सिटी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा-उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू करने का फैसला किया है. इस ट्रेन में दो अतिरिक्त स्टेशनों पर ठहराव किया जाएगा. अब यह ट्रेन पठानकोट कैंट और शहीद कप्तान तुषार महाजन रेलवे स्टेशन पर भी रुकेगी. रेलवे ने इस बारे में सूचना जारी कर दी है.
उदयपुर सिटी-श्री माता वैष्णो देवी ट्रेन का शेड्यूल

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण के अनुसार, गाड़ी संख्या 09603 (उदयपुर सिटी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल) 2 अक्टूबर 2024 से 13 नवंबर 2024 तक (कुल 7 ट्रिप) चलेगी. यह ट्रेन उदयपुर सिटी से बुधवार को रात 1:50 बजे रवाना होकर गुरुवार सुबह 5:50 बजे श्री

माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी
वापसी में, गाड़ी संख्या 09604 (श्री माता वैष्णो देवी कटरा-उदयपुर सिटी स्पेशल) 3 अक्टूबर 2024 से 14 नवंबर 2024 तक (कुल 7 ट्रिप) चलेगी. यह ट्रेन कटरा से गुरुवार सुबह 10:50 बजे रवाना होकर शुक्रवार दोपहर 1:55 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी.

ठहराव वाले स्टेशन
कैप्टन शशिकिरण के अनुसार, यह ट्रेन राणा प्रताप नगर, मावली, चंदेरिया, भीलवाड़ा, मांडल, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, रींगस, सीकर, नवलगढ़, झुंझुनू, चिड़ावा, सूरजगढ़, लोहारू, सादुलपुर, सिवानी, हिसार, धुरी, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी और शहीद कप्तान तुषार महाजन रेलवे स्टेशन पर रुकेगी.

ट्रेन की टाइमिंग
ट्रेन उदयपुर सिटी से बुधवार रात 1:50 बजे रवाना होगी और सीकर स्टेशन पर सुबह 11:15 बजे पहुंचेगी, जहां यह 5 मिनट रुकेगी. सीकर से ट्रेन 11:20 बजे आगे के लिए रवाना होगी.
वापसी में, यह ट्रेन कटरा से गुरुवार सुबह 10:50 बजे रवाना होकर शुक्रवार सुबह 3:25 बजे सीकर स्टेशन पहुंचेगी और 5 मिनट रुकने के बाद आगे के लिए रवाना होगी.

Tags: Indian railway, Local18, Rajasthan news, Udaipur news

Source link

Leave a Comment