वंदे भारत एक्सप्रेस रास्ते में हुई खराब, पुराने इंजन से खींची गई ट्रेन, वीडियो हुआ वायरल

नई दिल्ली. देश की राजधानी नई दिल्ली से वाराणसी को जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) सोमवार को बीच रास्ते में हो गई. यह ट्रेन सुबह उत्तर प्रदेश इटावा के नजदीक तकनीकी खराबी के चलते खड़ी हो गई. इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है.

भरथना स्टेशन से 09:01 बजे पास होने के बाद गाड़ी में तकनीकी खराबी आ गई. यह गाड़ी भरथना-साम्हो के बीच किमी संख्या 1135/14 पर 09:02 बजे रुक गई, गाड़ी में तकनीकी टीम द्वारा खराबी को ठीक करने के लिए निरंतर प्रयास किए गए. इसी दौरान सराय भूपत स्टेशन से एक राहत इंजन साईट पर भेजा गया. राहत इंजन साइड पर 10:24 बजे पहुंचा और इंजन द्वारा गाड़ी को खींचकर भरथना स्टेशन पर लाया गया.



Source link

Leave a Comment