नई दिल्ली. दिल्ली मेट्रो राजधानी की लाइफलाइन है. लोग कम किराए में एक कोने से दूसरे कोने में आसानी से आ-जा सकते हैं. लेकिन अब भारतीय रेलवे मेट्रो से कम किराए में लोकल ट्रेन से ‘शाही’ शुरू कराने जा रहा है. आज से शुरू होने जा रही नमो भारत रैपिड रेल का किराया भारतीय रेलवे ने तय कर दिया है. आइए जानें किस तरह मेट्रो से किराया कम है?
दिल्ली मेट्रो का वैशाली से राजीव चौक तक का किराया 40 रुपये है, जबकि दूरी करीब 13 किमी. है. वहीं बात करें वंदे मेट्रो की तो इसका प्रति किलोमीटर करीब 1.30 रुपये तय किया गया है. न्यूनतम किराया 30 रुपये रहेगा जो 23 किलोमीटर तक मान्य होगा. 24 से 27 किलोमीटर तक 35 रुपये, 28 से 31 किलोमीटर तक 40 रुपये किराया होगा. इस तरह किराया मेट्रो से सस्ता है. इसमें बैठने के लिए प्रति कोच करीब 92 यात्रियों की क्षमता है. जबकि मेट्रो की क्षमता कम होती है.
हवाई जहाज की सुविधाओं वाली वंदे मेट्रो की अंदर की फोटो देख आपका भी मन ललचाएगा सफर करने को
पूरे किराए पर एक नजर
भुज से 359 किलोमीटर दूर अहमदाबाद तक का किराया 455 रुपये होगा. 100 किलोमीटर की यात्रा करने पर यात्री को 130 रुपये, 150 किलोमीटर के लिए 190 रुपये, 200 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए 255 रुपये, 250 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए 315 रुपये, 300 किलोमीटर के लिए 380 रुपये तथा 400 किलोमीटर की दूरी के लिए 505 रुपये किराया देना होगा.
ट्रेन की क्षमता 3200 यात्रियों की
नमो भारत रैपिड रेल की कुल क्षमता 3200 यात्रियों की है. रेलवे के अनुसार 12 कोचों में 1150 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था है. प्रत्येक सीट में तीन-तीन सवारी बैठेंगी. 2058लोगों के खड़े होने की क्षमता है. इस तरह 3208 लोगों की कुल क्षमता होगी.
9 स्टेशनों पर रुकेगी वंदे मेट्रो
पहली नमो भारत रैपिड रेल गुजरात में भुज और अहमदाबाद के बीच (359 किलोमीटर) चलेगी और गांधीधाम, अंजार, भचाऊ, ध्रारंध्रा, सामख्याली, हलवाड़, विरमगाम, चांदलोडिया और साबरमती स्टेशनों में रुकते हुए जाएगी. 359 किलोमीटर की दूरी पांच घंटे 45 मिनट में तय करेगी. गाड़ी की औसत रफ्तार 62.43 से लेकर 62.49 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी. भुज से सुबह 5 बज कर 5 मिनट पर चलेगी और अहमदाबाद 10.40 पर पहुंचेगी, जबकि वापसी में यह ट्रेन अहमदाबाद से 5.30 बजे रवाना हो कर 11.10 बजे भुज लौटेगी.
Tags: Vande bharat, Vande bharat train
FIRST PUBLISHED : September 16, 2024, 14:09 IST