जमशेदपुर. पश्चिम मध्य रेलवे ने अपने विकास कार्यों के मद्देनजर कई ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की है. जिससे यात्रा करने वाले यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इन ट्रेनों में टाटानगर से होकर चलने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं. ये कैंसिलेशन 24 अगस्त से 11 सितंबर और 17 अगस्त से 28 सितंबर तक विभिन्न समयावधियों में लागू होंगे.
रद्द की गई ट्रेनों में शामिल हैं
1. रानी कमलापति-संतरागाछी एक्सप्रेस (22169) : – 28 अगस्त, 4 सितंबर और 11 सितंबर को रद्द.
2. संतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस (22170) : – 29 अगस्त, 5 सितंबर और 12 सितंबर को रद्द.
3. संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस (18009) : – 30 अगस्त और 6 सितंबर को रद्द.
4. अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस (18010) : – 1 सितंबर और 8 सितंबर को रद्द.
5. शालीमार-भुज एक्सप्रेस (22830): – 31 अगस्त और 7 सितंबर को रद्द.
6. भुज-शालीमार एक्सप्रेस (22829): – 3 सितंबर और 10 सितंबर को रद्द.
7. उदयपुर सिटी-शालीमार एक्सप्रेस (20971) : – 24 अगस्त और 31 अगस्त को रद्द.
8. शालीमार-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस (20972): – 25 अगस्त और 1 सितंबर को रद्द.
इसके अतिरिक्त, चक्रधरपुर रेल डिवीजन के चक्रधरपुर-राउरकेला, धूतरा-राउरकेला और राजखरसावां-डांगुवापोसी रेल सेक्शन में विकास कार्यों के कारण टाटानगर से चलने वाली 5 जोड़ी ट्रेनों को भी रद्द किया गया है. ये रद्दीकरण 17 अगस्त से 28 सितंबर तक लागू रहेगा.
रद्दीकरण की तारीखें इस प्रकार हैं
– टाटा-इतवारी-टाटा एक्सप्रेस (18109/18110): – 17, 24, 31 अगस्त और 7, 14, 21, 28 सितंबर.
– टाटा-बिलासपुर-टाटा एक्सप्रेस (18113/18114): – 17, 24, 31 अगस्त और 7, 14, 21, 28 सितंबर.
– टाटा-गुवा-टाटा मेमू (08133/08134): – 18, 25 अगस्त और 1, 8, 15, 22, 29 सितंबर.
– टाटा-राउरकेला-टाटा मेमू (08145/08146): – 21, 28 अगस्त और 4, 11, 18, 25 सितंबर.
– टाटा-बादामपहाड़-टाटा मेमू (08147/08148): – 21, 28 अगस्त और 4, 11, 18, 25 सितंबर.
इन रद्दीकरणों के कारण टाटानगर से यात्रा करने वाले यात्रियों को यात्रा योजना में बदलाव और वैकल्पिक परिवहन साधनों की व्यवस्था करनी पड़ सकती है. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से सहयोग की अपील की है और उचित वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था करने की कोशिश की है.
Tags: Indian Railway news, Jamshedpur news, Jharkhand news, Local18
FIRST PUBLISHED : August 15, 2024, 12:18 IST