ध्यान दें! आद्रा मंडल में 15 सितंबर तक साप्ताहिक रॉलिंग ब्लॉक, कई ट्रेनें रद्द

बोकारो. भारतीय दक्षिण पूर्व रेलवे केआद्रा मंडल के अंतर्गत 09.09.2024 (सोमवार) से 15.09.2024 (रविवार) तक साप्ताहिक रॉलिंग ब्लॉक के कारण कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा. जिस कारण कई ट्रेनों को रद्द और कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया. जिसके परिणाम स्वरूप बोकारो से होकर चलने वाली कई ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित होगा.

इन ट्रेनों को किया गया है रद्द
ट्रेन संख्या 08680/08679 (आद्रा- मिदनापुर-आद्रा) मेमू दिनांक- 10.09.2024, 13.09.2024 और 15.09.2024 को रद्द रहेगी.

मार्ग परिवर्तन कि लिस्ट
ट्रेन संख्या 18601 (टाटा-हटिया) एक्सप्रेस दिनांक- 09.09.2024 से 15.09.2024 तक चांडिल -पुरूलिया- कोटशिला-मुरी के बजाय चांडिल -गूंडा बिहार-मुरी के रास्ते चलेगी.

शार्ट-टर्मिनेशन/शॉर्ट-ओरिजिनेशन
ट्रेन संख्या 03594/03593 (आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल) मेमू 09.09.2024, 11.09.2024, 12.09.2024, 14.09.2024 और 15.09.2024 तक आद्रा में ही शॉर्ट-टर्मिनेटेड/शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड होगी. इस दौरान इस ट्रेन की परिसेवा आद्रा-पुरुलिया-आद्रा के मध्य रदद् रहेगी.

ट्रेन संख्या 18035/18036 (खडगपुर-हटिया-खडगपुर) एक्सप्रेस 12.09.2024 और 14.09.2024 को आद्रा में ही शॉर्ट-टर्मिनेटेड/शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड होगी, 18035 एक्सप्रेस का रेक 18036 एक्सप्रेस के जैसा ही कार्य करेगी इस दौरान इस ट्रेन की परिसेवा आद्रा-हटिया-आद्रा के मध्य रदद् रहेगी.

ट्रेन संख्या 08174/08652 (टाटा-आसनसोल-बाराभूम) मेमू 12.09.2024 को आद्रा में ही शॉर्ट-टर्मिनेटेड/शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड होगी,इस दौरान इस ट्रेन की परिसेवा आद्रा-आसनसोल-आद्रा के मध्य रदद् रहेगी.

ट्रेन संख्या 12883/12884 (संतरागाछी-पुरुलिया-हावड़ा) एक्सप्रेस दिनांक:-14.09.2024 को आद्रा में ही शॉर्ट-टर्मिनेटेड/शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड होगी।इस दौरान इस ट्रेन की परिसेवा आद्रा-पुरुलिया-आद्रा के मध्य रदद् रहेगी.

नियंत्रित की गई ट्रेन
ट्रेन संख्या 18184 (बक्सर-टाटा) एक्सप्रेस 12.09.2024 को निर्धारित समय पर चलने पर खंड मे नियंत्रित की जाएगी.

Tags: Bokaro news, Jharkhand news, Latest railway news, Local18, Railway Alert

Source link