आद्रा मंडल में साप्ताहिक रॉलिंग ब्लॉक, टाटा-हटिया सहित ये ट्रेनें रद्द

बोकारो. यात्रियों के लिए अच्छी खबर नहीं है. 29 जुलाई से लेकर 4 अगस्त तक कई ट्रेनों को कैंसल और कुछ ट्रेन का रूट बदला गया है. इसकी जानकारी रेलवे द्वारा दी गई है. आद्रा-भागा, आद्रा-मिदनापुर, टाटा-हटिया ट्रेन शामिल है. अगर आप भी इन ट्रेनों की सवारी करने की सोच रहे हैं तो एक बार अपडेट जरूर ले लें. दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल के 29.07.2024 (सोमवार) से 04.08.2024 (रविवार) (इंजीनियरिंग, ट्रैक्शन और सिग्नल) साप्ताहिक रॉलिंग ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेनों को कैंसिल और कुछ ट्रेन के मार्ग में बदलाव किया जाएगा.

रदद् की गई ट्रेनों की लिस्ट
बोकारो होकर चलने वाली ट्रेन संख्या 08671/08672 (आद्रा- भागा-आद्रा) मेमू दिनांक 02.08.2024 को रद्द रहेंगी. वहीं ट्रेन संख्या 08680/08679 (आद्रा-मिदनापुर-आद्रा) मेमू दिनांक 30 जुलाई 2024, 02 अगस्त 2024 और 04 अगस्त 2024 को रद्द रहेगी.

इनका बदला गया है रूट
रेलवे द्वारा मिली जानकारी के अऩुसार ट्रेन संख्या 18601 (टाटा-हटिया) एक्सप्रेस दिनांक- 29 जुलाई 2024 से 04 अगस्त 2024 को चांडिल -पुरूलिया- कोटशिला-मुरी के बजाय चांडिल -गूंडा बिहार-मुरी के रास्ते चलेगी.

शार्ट-टर्मिनेशन/शॉर्ट-ओरिजिनेशन
ट्रेन संख्या 03594/03593 (आसनसोल-पुरूलिया-आसनसोल) मेमू दिनांक-29.07.2024, 30.07.2024, 31.07.2024, 03.08.2024 और 04.08.2024 तक को आद्रा में ही शॉर्ट-टर्मिनेटेड/शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड होगी, इस दौरान इस ट्रेन की परिसेवा आद्रा-पुरूलिया-आद्रा के मध्य रदद् रहेगी.

ट्रेन संख्या 18024/18023 (गोमो-खडगपुर-गोमो) एक्सप्रेस दिनांक- 02.08.2024 को चंद्रकोणा रोड स्टेशन में ही शॉर्ट-टर्मिनेटेड/शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड होगी, इस दौरान इस ट्रेन की परिसेवा चंद्रकोणा रोड-खडगपुर-चंद्रकोणा रोड के मध्य रदद् रहेगी.

ट्रेन संख्या 08174/08652 (टाटा-आसनसोल-बाराभूम) मेमू दिनांक- 29.07.2024, 01.08.2024 और 02.08.2024 को आद्रा में ही शॉर्ट-टर्मिनेटेड/शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड होगी इस दौरान इस ट्रेन की परिसेवा आद्रा-पुरूलिया-आद्रा के मध्य रदद् रहेगी.

यहां से ले सकते हैं जानकारी 
ऐसे में यात्रियों को सुझाव है कि वे यात्रा की योजना बनाते समय इन परिवर्तनों को ध्यान में रखें और रेलवे की वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in से नवीनतम जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Tags: Bokaro news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Railway Alert

Source link