ट्रेन में T/G और T/P का क्या मतलब होता है? ड्राइवर तो जानते हैं, आप भी बढ़ा लें अपनी जानकारी

Railway Knowledge: ट्रेन के डिब्बे, प्लेटफार्म और लाइन पर कई तरह के सिग्नल बने होते हैं. इनमें से कोई भी सिग्नल केवल ऐसे ही नहीं बनाए गए होते, बल्कि इनका एक खास जानकारी को पहुंचाने में अहम योगदान होता है. कई सिग्नल पैसेंजर की जानकारी के लिए होते हैं, जबकि कई सिग्नल ऐसे होते हैं जिनकी जरूरत ड्राइवर को होती है और ट्रेन को सुचारु रूप से चलाने के लिए जरूरी होती है.

Source link