राजधानी-शताब्‍दी का बाप है यह सुपर लग्‍जरी ट्रेन, मैक्सिमम स्‍पीड 200 KM

नई दिल्‍ली. भारतीय रेल का देश के साथ ही पूरी दुनिया में नाम है. रेलवे का नेटवर्क गांव से लेकर शहरों तक और कस्‍बों से लेकर पवर्तीय इलाकों तक फैला हुआ है. ट्रेनों से हर दिन लाखों की संख्‍या में लोग ट्रैवल करते हैं. इसे नेशनल कैरियर का दर्जा भी हासिल है. इंडियन रेलवे की तरफ से कई ऐसी ट्रेनें चलाई जाती हैं जो स्‍पीड और सुविधाओं के मामले में बेहतरीन हैं. हजार किलोमीटर तक की यात्रा को महज 10 से 12 घंटों में नाप देती है. लोगों को इससे काफी सहूलियत होती है. लोग कम समय में डेस्टिनेशन तक पहुंच सकें इसके लिए रेलवे की ओर से लगातार प्रयास किया जा रहा है. इसे देखते हुए ही तेजस सुपर लग्‍जरी ट्रेन लॉन्‍च की गई थी.

तेजस ट्रेन को IRCTC की ओर से संचालित किया जाता है. इसमें यात्रियों की सुविधाओं का खास ख्‍याल रखा जाता है. तेजस सुपरफास्‍ट को शताब्‍दी ट्रेन का प्रीमियम वर्जन भी माना जाता है, लेकिन सुविधाओं के लिहाज से यह राजधानी और शताब्‍दी ट्रेनों से कहीं आगे है. सबसे खास बात यह है कि तेजस एक्‍सप्रेस अन्‍य सुपरफास्‍ट ट्रेनों के मुकाबले कम समय में गंतव्‍य तक पहुंचा देती है. देश के विभिन्‍न हिस्‍सों में इस ट्रेन को चलाया जा रहा है. यात्रियों के बीच तेजस ट्रेन ने खास जगह बनाई है. फिर वह खानपान हो या फिर कंफर्टेबल सीट का सवाल हो यह सुपर लग्‍जरी ट्रेन अन्‍य ट्रेनों से आगे है.

देश की पहली डीलक्‍स ट्रेन, महिलाओं के लिए बेहद खास, हर साल मनाया जाता है बर्थडे, 94 साल के बाद भी यंग

हवाई जहाज वाली सुविधा
तेजस ट्रेन में हवाई जहाज वाली सुविधाएं मिलती हैं. प्‍लेन में खानपान और यात्रियों का ख्‍याल रखने के लिए एयर होस्‍टेस होती हैं. तेजस ट्रेन में उसी तर्ज पर अटेंडेंट की व्‍यवस्‍था होती है. वे खास ड्रेस में होती हैं और उनका काम यात्रियों की हर छोटी-बड़ी सुविधाओं का ख्‍याल रखना होता है. रनिंग ट्रेन में किसी भी तरह की मदद या जरूरत होने पर ये अटेंडेंट तत्‍काल सहयोग के लिए आगे आती हैं. साथ ही तेजस ट्रेन के यात्रियों का खास अंदाज में स्‍वागत भी किया जाता है. इसके अलावा तेजस में खानपान की व्‍यवस्‍था भी अन्‍य ट्रेनों के मुकाबले बेहतर होती है.

जबरदस्‍त स्‍पीड, ऑटोमेटिक गेट
तेजस सुपर लग्‍जरी ट्रेन की अधिकतम स्‍पीड 200 किलोमीटर की है. इसका मतलब यह हुआ कि तेजस ट्रेन मैक्सिमम 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने में सक्षम है. हालांकि, तेजस की ऑपरेटिंग स्‍पीड 140 किलोमीटर प्रति घंटे की है. राजधानी, शताब्‍दी और दुरंतो जैसी ट्रेनों की अधिकतम रफ्तार 150 से 160 किलोमीटर प्रति घंटे की है. इन ट्रेनों की ऑपरेशनल स्‍पीड 130 से 140 किलोमीटर के बीच होती है. तेजस एक्‍सप्रेस को एक और स्‍पेसिफिकेशन खास बनाता है. तेजस सुपरफास्‍ट ट्रेन में ऑटोमेटिक गेट लगे होते हैं. इसका मतलब यह हुआ कि इस ट्रेन के गेट स्‍टॉपेज वाले स्‍टेशनों पर ही ओपन होते हैं. अन्‍य ट्रेनों में इस तरह की सुविधा फिलहाल नहीं है.

Tags: Indian railway, Indian Railway news, National News, Tejas Express Train

Source link

Leave a Comment