रक्षाबंधन पर ऑनलाइन कैसे भेजें राखी? घर बैठे मिनटों में हो जाएगी डिलीवर

Raksha Bandhan Online Rakhi Delivery: रक्षाबंधन एक खास त्योहार होता है, जो कि भाई-बहन के प्यार का प्रतीक है. इस मौके पर बहनें अपने भाइयों को राखी बांधकर उनसे रक्षा का वचन लेती हैं और भाई बहनों को गिफ्ट भी करते हैं. अगर आप भी रक्षाबंधन पर भाईयों को ऑनलाइन राखी भेजना चाहते हैं तो ये ट्रिक आपके काम आने वाली है. यहां हम आपको बताने वाले हैं कि आप देश में हो या फिर विदेश में, कहीं से भी ऑनलाइन राखी डिलीवर करा सकते हैं. 

यहां हम आपको कुछ वेबसाइट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. जो भाई-बहन एक साथ रहते हैं वो तो इस दिन को धूमधाम से मना लेते हैं लेकिन जिनके भाई-बहन विदेशों या फिर बाहर रहते हैं वो इस दिन को एकसाथ नहीं मना पाते हैं. ऐसे में ऑनलाइन राखी भेजना ही उनके पास इकलौता ऑप्शन बचता है. 

अगर आप भारत से बाहर राखी या कोई गिफ्ट डिलीवर कराना चाहते हैं तो नीचे दिए गए प्लेटफॉर्म के जरिए भेज सकते हैं. यहां आपको एक से बढ़कर एक राखी, गिफ्ट्स, चॉकलेट्स और मिठाईयाों के ऑप्शन मिल जाएंगे. खर्च की बात की जाए तो इसमें 10 से 20 हजार रुपये तक का खर्च आपको आ सकता है. 

Floweraura

डिलीवरी के लिए ये प्लेटफॉर्म आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. यहां आपको एक से बढ़कर एक गिफ्ट ऑप्शन और राखी मिल जायेगी. यहां से ऑर्डर करने के बाद आप सेलेक्टेड डेट पर राखी और गिफ्ट्स डिलीवर कर पाएंगे और इतना ही नहीं यहां आपको आपके बजट के हिसाब से सारी सुविधा मिलने वाली है. 

1800GiftPortal

यह ऐसा गिफ्ट पोर्टल है जिसमें आपको देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी राखी या कोई गिफ्ट भेजने का ऑप्शन मिलता है. इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है, बस आपको पोर्टल पर जाकर अपनी पसंद की राखी गिफ्ट सेलेक्ट करने हैं. 

इस वेबसाइट से राखी-गिफ्ट भेजने के लिए एड्रेस ध्यान से भरें और सारी डिटेल्स अच्छे से पढ़कर फिल करनी हैं ताकि ऑर्डर डिलीवर होने में कोई दिक्कत ना हो. 

Voylla 

इसके अलावा आप राखी डिलीवर कराने के लिए Voylla वेबसाइट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप वेबसाइट पर जाकर राखी सेलेक्ट करें और जिस भी एड्रेस पर आपको राखी भेजनी है उसकी डिटेल्स वेबसाइट के साथ शेयर करें. 

IGP.com 

यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां से आपको एक्सप्रेस डिलीवरी के साथ ही डिस्काउंट भी मिलता है. इतना ही नहीं आपके पास नए-नए डिजाइन, गिफ्ट हैंपर्स के ऑप्शन भी रहते हैं.  

Rakhi.com

आपके लिए पांचवा बेस्ट ऑप्शन Rakhi.com भी हो सकता है.  आप इस वेबसाइट्स से भारत में बैठे-बैठे  यूएस, यूके, कनाडा राखी भेज सकते हैं. इसके साथ ही आपको कुछ भी गिफ्टस डिलीवर करने हों तो भी आप इस वेबसाइट का सहारा ले सकते हैं. 

यह भी पढ़ें:-

फ्री सर्विस देने के बावजूद हर मिनट 2 करोड़ रुपये कमाता है Google! कैसे हो जाती है इतनी इनकम 

Source link