अंजू प्रजापति /रामपुर: महिलाएं आज लगभग हर उद्योग और क्षेत्र में कदम रख रही हैं. कई महिलाएं एक संतुष्टिदायक करियर खोजने के लिए नए तरीकों की तलाश कर रही हैं. ऐसे ही कुछ बिजनेस की जानकारी यहां दी जा रही है, जिन्हें महिलाएं अपने घर से शुरू कर सकती हैं.
ODOP का अर्थ ‘वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट’ इस योजना का मकसद स्थानीय कौशल और शिल्प को विकसित और संरक्षित करना और ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पैदा करना है. जिला उद्योग केंद्र सहायक प्रबंधक पुष्प राज सिंह ने बताया कि रामपुर जिले में एक जिला एक उत्पाद योजना के अंतर्गत मुख्य रूप से हस्तशिल्प का काम किया जाता है, जिसमें महिलाएं बड़ी ही आसानी से घर बैठे 5 तरह के उद्योग में अपना करियर बना सकती हैं.
पेच एवं जरी वर्क: नवाबों का शहर होने के नाते रामपुर के शिल्पकारों का काम विदेशों तक विख्यात है. इस जनपद के जरदोज़ी के काम की विशिष्टता के कारण रामपुर को अपनी एक अलग पहचान मिली जिसमें ज़री, कढ़ाई कार्य, कपड़ा बुनाई और एप्लिक वर्क आदि का कार्य किया जाता है.
थैला बनाने का कार्य: थैला बनाने में जूट की रंगाई करने के बाद अलग-अलग डिजाइन से थैला बनाए जाते हैं. जूट के बुने आकर्षक हैंडबैग को खरीदने के लिए महिलाओं व छात्राओं में भी उत्साह है.
पतंग बनाने का कार्य: पतंग बनाने का कार्य भी रामपुर का एक प्राचीन पारंपरिक उद्योग है. हाथ से बनाई जाने वाली विभिन्न आकार की पतंगों के कारण रामपुर का उत्तर प्रदेश में एक विशिष्ट स्थान है.
रामपुरी टोपी: रामपुर की चाकू की तरह यहां की टोपी भी अपनी उत्कृष्ट शिल्प कौशल के लिए प्रशंसा बटोरे हुए है. यहां टोपी की शुरुआत नवाबी दौर से हुई. रामपुर की टोपी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ही नहीं बल्कि जिन्ना, वी.पी. सिंह, फारुख अब्दुल्लाह आदि ने भी पहनी है. यहां के आखिरी नवाब रजा अली खां के नाम पर रजा कैप और उनके पिता नवाब हामिद अली खां के नाम पर हामिद कैप बनाई जाती है.
ब्यूटी पार्लर का काम: घर बैठे महिलाएं सौंदर्य और स्वास्थ्य का भी काम कर सकती हैं. इसमें महिलाएं खुद का पार्लर स्थापित कर बढ़िया कारोबार कर रही हैं. इसमें इस योजना के तहत महिलाओं को हस्तशिल्प कार्य करने के लिए विशेष छूट भी देने का प्रावधान किया गया है. उन्हें बैंक द्वारा करीब 25 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान की जाएगी. इसके लिए महिलाएं विभागीय वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं. या फिर जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र से संपर्क कर सकती हैं.
Tags: Business ideas, Business news, Local18, Rampur news
FIRST PUBLISHED : August 25, 2024, 09:28 IST