RBI Monetary Policy August 2024: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास अगले सप्ताह मौद्रिक नीति की घोषणा करेंगे. वे रेपो रेट और अन्य नीतिगत ब्याज दरों पर निर्णय की घोषणा करेंगे, और मौजूदा घरेलू और वैश्विक आर्थिक स्थिति पर चर्चा करेंगे. जिस दिन आरबीआई की मौद्रिक नीति की घोषणा होती है, उस दिन शेयर बाजार आमतौर पर काफी वोलाटाइल रहते हैं. छोटे-बड़े निवेशक इस दिन का इंतजार करते हैं. यदि आप भी जानना चाहते हैं कि इस महीने में यह घोषणा किस तारीख को है और इसे लाइव कहां देखा जा सकेगा तो चलिए बताते हैं.
MPC की बैठक की तारीख और समय – आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक अगस्त 2024 में होनी है.
मीटिंग की तारीफ: 6-8 अगस्त 2024
घोषणा की तारीख: 8 अगस्त 2024
घोषणा का समय: सुबह 10 बजे से (भारतीय समयानुसार)
कहां देख सकते हैं अनाउंसमेंट?
आप आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास की लाइव घोषणा विभिन्न समाचार चैनलों और ऑनलाइन समाचार प्लेटफार्मों पर देख सकते हैं. यह घोषणा आरबीआई के फेसबुक पेज, यूट्यूब चैनल और एक्स हैंडल पर भी स्ट्रीम की जाती है. आप न्यूज़18 की सहयोगी वेबसाइट मनीकंट्रोल पर भी आरबीआई चीफ की अनाउंसमेंट्स सुन पाएंगे. खबरों के लिए आप न्यूज़18 के साथ बने रह सकते हैं, जहां आपको हर घोषमा का आप पर पड़ने वाले असर के बारे में आसान शब्दों में बयां किया जाता है. बता दें कि इस घोषणा के बाद, आरबीआई गवर्नर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे, जिसका प्रसारण गुरुवार को दोपहर 12 बजे आरबीआई के एक्स हैंडल पर होगा.
ये भी पढ़ें – रिकार्ड हाई पर पहुंच कर फिसला भारत का विदेशी मुद्रा भंडार, जानिए कितना है गोल्ड रिजर्व
क्या हो सकता है फैसला?
विभिन्न विश्लेषकों का मानना है कि आरबीआई रेपो रेट को वर्तमान स्तर 6.5% पर बनाए रखेगा. यदि ऐसा होता है तो यह लगातार सातवीं बार होगा, जब रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं होगा. महंगाई दर अभी तक पूरी तरह कंट्रोल में न होना इसकी एक वजह रहेगी. एशिया की तीसरी सबसे बड़ी इकॉनमी में जून महीने में खाद्य पदार्थों की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से महंगाई दर में इजाफा हुआ है. राउटर्स के एक पोल में कुछ अर्थशास्त्रियों ने कहा है कि अगली तिमाही में आरबीआई की तरफ से रेपो रेट घटाया जा सकता है. आरबीआई का मुख्य उद्देश्य महंगाई दर को तय लक्ष्य सीमा में बनाए रखना है.
वैश्विक अनिश्चितताएं और शेयर बाजार की चाल?
भू-राजनीतिक तनाव और वैश्विक आर्थिक मंदी का मौद्रिक नीति समिति के निर्णय पर प्रभाव पड़ सकता है. हालांकि, रेपो रेट में वृद्धि की संभावना कम है, लेकिन नीतिगत रुख या भविष्य की दिशा में बदलाव बाजार के सेंटीमेंट्स को प्रभावित कर सकता है.
यही वजह है कि आरबीआई की मौद्रिक नीति घोषणा अगस्त 2024 में महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसमें मुद्रास्फीति और वैश्विक आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिए जाएंगे. आप इसे लाइव देख सकते हैं और इसके बाद होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी देख सकते हैं, जिससे मौजूदा आर्थिक स्थितियों पर अधिक जानकारी मिल सकेगी.
Tags: RBI Governor, Rbi policy, Shaktikanta Das
FIRST PUBLISHED : August 4, 2024, 16:09 IST