Realme GT 7 Pro की फर्स्ट सेल आज, जानें फीचर्स और धांसू ऑफर्स की पूरी डिटेल्स

Realme GT 7 Pro 5G: रियलमी ने कुछ दिन पहले ही अपने इस फोन को भारत में लॉन्च किया है. 29 नवंबर यानी आज इस फोन की फर्स्ट सेल का आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर फोन पर कई तरह के डिस्काउंट और अन्य ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं. आइए हम आपको इस फोन के ऑफर्स से पहले इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताते हैं.

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

इसमें 6.78 इंच की 8T LPTO Samsung Eco2 1.5K OLED पंच होल स्क्रीन दी है, जिसके लिए कंपनी ने कई बड़े-बड़े दावे भी किए हैं. इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 6500 निट्स है. फोन के डिस्प्ले में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी दी जा रही है. 

फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके पिछले हिस्से पर कंपनी ने ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है, जिसका पहला कैमरा 50MP IMX906 OIS सेंसर के साथ आता है. वहीं, फोन का दूसरा बैक कैमरा 50MP IMX882 पेरिस्कोप लेंस के साथ आता है. वहीं, फोन का तीसरा बैक कैमरा 8MP के अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ आता है. इस फोन में रियलमी ने सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया है.

रियलमी ने अपने इस नए फोन में क्वालकॉम का लेटेस्ट चिपसेट दिया है, जिसकी वजह से फोन का प्रोसेसर भी धांसू होने की उम्मीद है. कंपनी ने इस फोन में Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया है.

यह फोन Android 15 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम OriginOS पर काम करता है. इसके अलावा फोन में 5800mAh की एक बड़ी दमदार बैटरी दी गई है, जो 120W की फास्ट चार्जिंग स्पीड का सपोर्ट करती है.

वेरिएंट्स, कीमत और सेल

इस फोन का पहला वेरिएंट 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 59,999 रुपये है, लेकिन फर्स्ट सेल में मिलने वाले ऑफर्स के साथ इस फोन को सिर्फ 59,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस फोन को 4,749 रुपये प्रति महीने की ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है. यह ईएमआई प्लान 12 महीनों का होगा.

इस फोन का दूसरा वेरिएंट 16GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 65,999 रुपये है, लेकिन फर्स्ट सेल में मिलने वाले ऑफर्स के साथ इस फोन को सिर्फ 62,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. 

इस फोन की फर्स्ट सेल आज आयोजित की जा रही है. यूज़र्स इस फोन को रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट और अमेज़न के शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स से खरीद सकते हैं. फर्स्ट सेल के मौके पर पर फोन पर 3000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट और भी कई अन्य ऑफर्स दिए जा रहे हैं, जिनकी जानकारी आपको संबंधित वेबसाइट पर जाकर मिल सकती है. इस फोन की बिक्री दोपहर 12 बजे से शुरू होगी.

यह भी पढ़ें:

BGMI 3.5 Update: नई थीम और रोमांचक फीचर्स का चला पता, पढ़ें पूरी डिटेल्स

Source link

Leave a Comment