नई दिल्ली. इंडिया सीमेंट्स बिक रही है और इसका मालिकाना हक बिड़ला ग्रुप के पास जाने वाला है. डील पूरी होने के बाद यह सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक की एक सब्सिडयरी की तरह काम करेगी. एन श्रीनिवासन और उनके परिवार को बोर्ड छोड़ना पड़ेगा. एन श्रीनिवासन फिलहाल इंडिया सीमेंट्स के प्रबंध निदेशक (MD) हैं. वे आईपीएल की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के मालिक भी हैं. श्रीनिवासन ने महेंद्र सिंह धोनी को इंडिया सीमेंट्स के मार्केटिंग में उपाध्यक्ष (Vice President) का पद दिया. श्रीनिवासन ने अब बताया कि उन्हें यह कंपनी क्यों बेचनी पड़ रही है.
कंपनी के प्रबंध निदेशक एन श्रीनिवासन ने बताया कि उन्होंने और अन्य प्रमोटर समूह के सदस्यों ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी अल्ट्राटेक सीमेंट को बेचने का फैसला किया है. उन्होंने यह कदम बढ़ती लागत के दबाव, प्राइस वार और कुछ भूमि के हिस्से को बेचने में असमर्थता के कारण उठाया. मामले से जुड़े कुछ लोगों ने बताया कि इन कारणों से कंपनी पर अतिरिक्त दबाव पड़ रहा था.
श्रीनिवासन ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा, “हमने अपनी लागत को कम करने के लिए सभी कदम उठाए और हम एक निवेशक पर निर्भर थे, जो हमारी महत्वपूर्ण भूमि खरीदता, जिससे हमारी कई समस्याएं हल हो जातीं. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. और इसलिए हमने पहले से पहले से विचार किए गए समाधान (कंपनी को बेचना) पर लौटने का फैसला किया.”
क्या कर्मचारियों को डरना चाहिए?
उन्होंने अपने संबोधन में इंडिया सीमेंट्स के दशकों पुराने इतिहास के बारे में भी बात की, जिसमें कंपनी के संस्थापक एस.एन.एन. संकरलिंग अय्यर के योगदान और कंपनी के लिए चूना पत्थर खनन लाइसेंस प्राप्त करने के उनके अथक प्रयास शामिल हैं.
श्रीनिवासन ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि अल्ट्राटेक को स्वामित्व में बदलाव के बावजूद उनके लिए यह व्यवसाय पहले जैसा ही रहेगा. अल्ट्राटेक, जो कि अरबपति कुमार मंगलम बिड़ला के नेतृत्व वाले आदित्य बिड़ला समूह का हिस्सा है, द्वारा स्वामित्व में बदलाव के बाद भी कर्मचारियों के करियर में कोई बदलाव नहीं होगा.
उन्होंने कहा, “इंडिया सीमेंट्स से अल्ट्राटेक में परिवर्तन का मतलब आपके करियर में कोई बदलाव नहीं है, क्योंकि मुझे व्यक्तिगत रूप से आश्वासन मिला है कि वे (आदित्य बिड़ला समूह) वही नीतियां अपनाएंगे, जो हम अब तक लागू करते आए हैं. सभी के लिए जगह होगी और अच्छे कार्यकर्ताओं को पुरस्कृत किया जाएगा. मेरे अनुमान में, इंडिया सीमेंट्स के किसी भी कर्मचारी को भविष्य के बारे में डर या असुरक्षा महसूस करने की कोई आवश्यकता नहीं है… भविष्य अच्छा है. इसलिए अपने मन से किसी भी संदेह को दूर करें.”
ये भी पढ़ें – बिक रही है इंडिया सीमेंट्स, बिड़ला से अडाणी को मिलेगी कड़ी टक्कर
श्रीनिवासन ने यह भी बताया कि अल्ट्राटेक के साथ परिवर्तन कर्मचारियों के लिए नए अवसर लाएगा. उन्होंने जोर देकर कहा कि अल्ट्राटेक के संसाधन और बाजार में उपस्थिति इंडिया सीमेंट्स की निरंतर सफलता के लिए एक मजबूत मंच प्रदान करेंगे.
उन्होंने कहा, “उन्होंने कर्मचारियों के प्रति उनके समर्पण और कड़ी मेहनत के लिए आभार व्यक्त करते हुए अपने संबोधन का समापन किया. “आपकी प्रतिबद्धता इस कंपनी की रीढ़ रही है. इस नए अध्याय के साथ आगे बढ़ते हुए, मुझे विश्वास है कि हम एक साथ मिलकर और भी ऊंचाइयों को हासिल करेंगे.”
Tags: Business empire, Business news, Cement factory, Chennai super kings, Ms dhoni
FIRST PUBLISHED : July 29, 2024, 17:56 IST