2 लाख महीने की सैलरी चाहिए तो इन सरकारी नौकरियों के लिए आज ही कर दें अप्लाई

RECPDCL Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आरईसी पावर डेवलेपमेंट एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड में निकली अलग-अलग वैकेंसी के लिए योग्यता के अनुसार अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन चल रहे हैं और कुछ ही दिनों में अप्लाई करने की लास्ट डेट आ जाएगी. ये पद ह्यूमन रिसोर्सेज डिपार्टमेंट, कंपनी सेक्रेटियाट, लॉ, आईटी, सीएसआर आदि विभागों के लिए हैं. आप भी इन पदों के लिए जरूरी योग्यता रखते हों तो बताए गए प्रारूप में अंतिम तारीख के पहले अप्लाई कर दें.

वैकेंसी डिटेल

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 25 पदों पर भर्ती होगी जिनका डिटेल इस प्रकार है. डिप्टी मैनेजर इंजीनियरिंग के 4 पद हैं ऑफिसर इंजीनियरिंग के 10 पद हैं, डिप्टी मैनेजर एफ एंड ए का एक पद है, ऑफिसर एफ एंड ए का एक पद है, डिप्टी मैनेजर एचआर का एक पद है, ऑफिस एचआर का एक पद है, डिप्टी मैनेजर, आईटी ऑफीसर, आईटी डिप्टी मैनेजर, ऑफिसर आईटी, डिप्टी मैनेजर सीएस, डिप्टी मैनेजर लॉ, ऑफिसर और ऑफिसर सीएसआआर इन सभी का एक-एक पद है.

कौन कर सकता है अप्लाई

इन पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता से लेकर आयु सीमा तक सब पद के हिसाब से अलग है. बेहतर होगा इस बारे में डिटेल में जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें. मोटे तौर पर बताना हो तो कह सकते हैं किन पदों के लिए भी बीई, बीटेक किए उम्मीदवारों से लेकर सीए, सीएमए पास या फिर एमबीए या पीजी डिप्लोमा किए कैंडिडेट तक आवेदन कर सकते हैं. कुछ पदों के लिए एज लिमिट 39 साल तक भी है.

कैसे करना है आवेदन

इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको आरईसीपीडीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इस काम के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता है recpdcl.in. यहां से आप न केवल आवेदन कर सकते हैं बल्कि इन पदों का डिटेल और आगे के अपडेट भी पता सकते हैं.

कितना लगेगा शुल्क

इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को ₹500 शुल्क देना होगा. यह भी जाने लें कि ये राशि नॉन रिफंडेबल है. इसके अलावा एससी, एसटी पीडब्ल्यूबीडी और एक्स-सर्विसमेन कैटेगरी के कैंडिडेट्स को शुल्क नहीं देना है उनका इससे छूट दी गई है.

कितनी मिलेगी सैलरी

सैलरी भी पद के मुताबिक अलग है जैसे डिप्टी मैनेजर इंजीनियरिंग पद के लिए कैंडिडेट को महीने के 70000 से लेकर ₹200000 तक दिए जाएंगे. वहीं ऑफिसर इंजीनियरिंग पद के लिए कैंडिडेट को महीने के 50000 से 160000 रुपए तक दिए जाएंगे. डिप्टी मैनेजर एफ एन ए पद की सैलरी भी अधिकतम 2 लाख तक है. बाकी पदों की सैलरी भी महीने के 50000 से लेकर डेढ़ लाख के बीच में है. इस बारे में डिटेल जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस री-टेस्ट के एडमिट कार्ड जारी

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Source link