Redmi A3x Price in India: अगर आपको कम कीमत में एक नया और अच्छा स्मार्टफोन खरीदना है तो भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में एक नया विकल्प आ गया है, जिसका नाम Redmi A3x है. चीनी कंपनी शाओमी ने भारत में अपने इस नए बजट फोन को लॉन्च किया है. इस फोन में प्रीमियम हेलो डिजाइन और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास जैसे कई खास फीचर्स दिए गए हैं. आइए हम आपको इस फोन के बारे में बताते हैं.
Redmi A3x की कीमत और उपलब्धता
पहला वेरिएंट: 3GB RAM और 64GB स्टोरेज के साथ आता है – इस वेरिएंट की कीमत 6999 रुपये हैं.
दूसरा वेरिएंट: 4GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 7,999 रुपये है.
इस फोन को अमेजन और शाओमी इंडिया की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है. इसके अलावा यह फोन शाओमी के ऑफलाइन पार्टनर्स के पास भी मिल जाएगा. ग्राहक एक्सिस बैंक, येस बैंक और वनकार्ड क्रेडिट कार्ड के जरिए अमेजन पर पेमेंट करके इस फोन पर 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं.
इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले: 6.71 इंच की एलसीडी स्क्रीन, एचडी प्लस रेजॉल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट, 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है.
प्रोसेसर: यह फोन Unisoc T603 चिपसेट पर काम करता है.
सॉफ्टवेयर: यह फोन Android 14 पर बेस्ड MIUI ओएस पर रन करता है. इसमें दो साल का एंड्रॉयड अपडेट्स और 3 साल सिक्योरिटी पैच अपडेट्स दिए जाएंगे.
कैमरा: इस फोन के पिछले हिस्से पर 8MP का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है.
फ्रंट कैमरा: फोन के अगले हिस्से पर 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
बैटरी: इस फोन में 5000mAh की बैटरी और 10W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दी गई है.
कनेक्टिविटी: इस फोन में डुअल सिम, 4G LTE, WiFi 5, Bluetooth 5.4, GPS, FM Radio जैसे कई कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं.
अन्य फीचर्स: इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, एआई फेस अनलॉक, 3.5mm हेडफोन जैक समेत कई खास फीचर्स दिए गए हैं.
कलर्स: इस फोन को मिडनाइट ब्लैक, मूनलाइट व्हाइट, ऑरा ग्रीन, ओलिव ग्रीन कलर्स में वेगन लेदर के साथ लॉन्च किया गया है.
यह भी पढ़ें: