Redmi A4 5G First Sale: दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी रेडमी ने पिछले हफ्ते ही सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन Redmi A4 5G लॉन्च किया था. अगर आप बजट के हिसाब से एक बढ़िया फोन खरीदना चाहते हैं तो ये फोन आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है. Redmi A4 5G को आज यानी 27 नवंबर को दोपहर 12 बजे ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा. बता दें कि ये फोन Qualcomm Snapdragon 4s Gen2 चिपसेट के साथ आता है. इस फोन की कीमत 10 हजार रुपये से भी कम रखी गई है. आइए, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं.
Redmi A4 5G स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 स्टोरेज वाले फोन को पहली सेल में 8,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके साथ ही फोन का दूसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. पहली सेल में इसे 9499 रुपये में खरीदा जा सकेगा.
Redmi A4 5G को स्पार्कल पर्पल और स्टैरी ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है. इस फोन पर कुछ बैंक ऑफर्स भी दिए गए हैं, जिसकी अभी जानकारी नहीं मिल पाई है. ग्राहक बैंक ऑफर्स का फायदा उठाकर ये फोन कम कीमत पर खरीद सकते हैं.
Redmi A4 5G के फीचर्स
Redmi A4 5G स्मार्टफोन में 6.88 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो 1640 X 720 पिक्सल के साथ आता है. यह फोन 120HZ के रिफ्रेश रेट के साथ मौजूद है. ये फोन Qualcomm Snapdragon 4s Gen2 चिपसेट के साथ आता है. वहीं, ये Android 14 पर आधारित HyperOS कस्टम स्किन पर रन करता है.
Redmi A4 5G की अन्य खास बातें
Redmi A4 5G स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. साथ ही फोन में सेकेंडरी कैमरा और LED फ्लैश लाइट भी दिया गया है. फोन में 5160 mAh की बैटरी मिलती है, जो 18w फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. शाओमी अपने इस फोन में 2 साल तक ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट और 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट पैच अपडेट रिलीज करेगा. इसके साथ ही फोन में 3.5mm ऑडियो पोर्ट भी मिलता है.
ये भी पढ़ें-
अब बिना क्लिक किए भी देख सकते हैं अपने दोस्तों की WhatsApp स्टोरी, क्या आपको मिला नया फीचर?