रेडमी ने नए अंदाज में लॉन्च किया Redmi Note 13 Pro 5G, फीचर्स बना देंगे दीवाना

Redmi Note 13 Pro 5G in New Color Variant: रेडमी ने अपने  Note 13 Pro 5G मॉडल को तीन कलर्स में लॉन्च किया था जिसके बाद अब कंपनी ने यूजर्स के लिए इस फोन को एक और अलग कलर में लॉन्च किया है. रेडमी का यह फोन अब ऑलिव ग्रीन कलर में मिलेगा हालांकि इस कलर को कंपनी ने फिलहाल कुछ ही वैश्विक बाजारों में पैश किया है. भारत के यूजर्स को अभी ये कलर ऑप्शन नहीं मिलेगा, क्योंकि कंपनी की तरफ से ऑलिव ग्रीन कलर को अभी तक भारत में लांच करने की कोई भी खबर सामने नहीं आई है. 

Redmi Note 13 Pro सीरीज में कंपनी ने ऑरोरा पर्पल, मिडनाइट ब्लैक और ओशन टील शेड्स के अलावा अब ऑलिव ग्रीन कलर को भी ऐड किया है. ये कलर यूजर्स को Xiaomi वेबसाइट पर देखने को मिलेगा. भारत में  Redmi Note 13 Pro 5G आर्कटिक व्हाइट, कोरल पर्पल और मिडनाइट ब्लैक कलर में यूजर्स को मिल रहा है. 

Redmi Note 13 Pro 5G स्पेसिफिकेशन्स

अगर Redmi Note 13 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.67-इंच 1.5K (1,220×2,712 पिक्सल) की कर्व्ड AMOLED स्क्रीन दी गई है. इसके अलावा इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 1,800 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है. फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन भी दिया गया है. प्रोसेसर की बात करें तो Redmi Note 13 Pro 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 SoC मिलता है. डिवाइस के अच्छे से काम करने के लिए इसमें 12GB और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है. यह Android 13-आधारित MIUI 14 के साथ आता है.

फोन की कीमत और वेरिएंट

स्मार्टफोन को पावर देने के लिए इसमें 67W की टर्बो फास्ट चार्जिंग के साथ 5100mAh की बैटरी दी गई है.कीमत की बात की जाए तो Redmi Note 13 Pro 5G का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 24,999 रुपये में मिलने वाला है. इसके अलावा 256GB स्टोरेज  आपको 26,999 रुपये और इसका 12GB रैम के साथ 256GB वाला मॉडल 28,999 रुपये में मिल जायेगा. 

यह भी पढ़ें:- 

Free Fire Max Redeem Codes Today: आ गए 23 जून के पक्के रिडीम कोड्स, मिलेंगे ये फ्री रिवॉर्ड्स 

Source link