Redmi Pad SE 8.7: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने अपना एक नया टैबलेट ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस टैबलेट में 6650 एमएएच की दमदार बैटरी देखने को मिलेगा. वहीं इस टैबलेट में 6GB रैम के साथ 128GB का स्टोरेज भी दिया हुआ है. रेडमी पैड एसई 8.7 (Redmi Pad SE 8.7) टैबलेट में कई सारे शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे. इसके अलावा इस टैबलेट में बड़ा डिस्प्ले भी देखने को मिलेगा. आइए जानते हैं इस नए टैबलेट के बारे में.
Redmi Pad SE 8.7 के फीचर्स
अब इस टैबलेट (Redmi Tablet) के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने Redmi Pad SE 8.7 में 8.7 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले उपलब्ध कराया है. ये डिस्प्ले 90Hz का रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. वहीं ये टैबलेट मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर से लैस है. इतना ही नहीं ये टैबलेट 6GB तक रैम और 128GB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज के साथ आता है.
Camera
✨Smooth moves in a tiny body, living a zero-lag life.
Scroll through the 90Hz refresh rate on your #RedmiPadSE 8.7. #TinyPadMightyFun pic.twitter.com/rvA2nveyS1
— Xiaomi (@Xiaomi) August 16, 2024
कैमरा सेटअप की बात करें तो Redmi Pad SE 8.7 में 8MP के प्राइमरी कैमरा दिया हुआ है. सेल्फी के लिए टैबलेट में 5MP का फ्रंट कैमरा दिया हुआ है. पावर की बात करें तो Redmi Pad SE 8.7 में 6,650mAh की दमदार बैटरी उपलब्ध कराई गई है. ये बैटरी 18W के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.
कनेक्टिविटी की बात करें तो टैबलेट में डुअल स्टीरियो स्पीकर, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.3, और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसी सुविधाएं दी गई हैं.
कितनी है कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने Redmi Pad SE 8.7 की कीमत GBP 119 यानी भारतीय रुपये में करीब 13,000 रुपये रखी है. वहीं इस टैबलेट को ऑरोरा ग्रीन, ग्रेफाइट ग्रे और स्काई ब्लू जैसे तीन रंगों में उतारा गया है. फिलहाल ये टैबलेट U.K में प्री-ऑर्डर के लिए मौजूद है और इसकी सेल 21 अगस्त से शुरू हो चुकी है. हालांकि अभी ये भारतीय मार्केट में लॉन्च नहीं हुआ है. लेकिन इसके जल्द ही देश में भी लॉन्च किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें:
8GB RAM और LCD डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ Tecno का नया स्मार्टफोन, फीचर्स उड़ा देंगे होश