माता-प‍िता की ‘दूरी’ पर झलका अंशुला कपूर का दर्द, ‘तब पर‍िवार, परवरिश सब पर सवाल उठे’, भाई बना था ढाल

माता-प‍िता के बीच की दूर‍ियां और अक्‍सर उनके बच्‍चों के बचपने को पूरी तरह बर्बाद कर देती हैं. वो भी उस दौर में जब फिल्‍मी पर‍िवारों में होने वाली हर खबर गॉस‍िप बन जाती थी. ऐसे ही अपने बचपन और माता-प‍िता के र‍िश्‍तों को बयां क‍िया है कपूर खानदान की बेटी अंशुला कपूर ने. 90 के दशक में अपनी फिल्‍मों की हीरोइन श्रीदेवी के प्‍यार में पूरी तरह द‍िवाने हो चुके बोनी कपूर ने पहली पत्‍नी मोना और अपने दोनों बच्‍चों को छोड़ द‍िया था. उस दौर में इन बच्‍चों पर क्‍या गुजरी, इस बात का खुलासा अंशुला कपूर ने अपने ताजा इंटरव्‍यू में क‍िया है.

अंशुला ने Hauterrfly को द‍िए अपने इस ताजा इंटरव्‍यू में अपने बचपन पर बात की है. अंशुला ने बताया, ‘जब हम बड़े हो रहे थे तो हमारी खट्टी-मीठी दोनों तरह की यादें थीं, लेकिन हमारी मां ने पूरी कोशिश की कि हमें एक अच्‍छा और सुरक्ष‍ित माहौल दे सकें. दूसरी सबसे अच्‍छी बात थी कि हमें हमेशा से सच बताया गया था, जो भी हमारे आससपास हो रहा था. (श्रीदेवी और बोनी कपूर की नजदीकियों के बारे में) हमसे कभी झूठ नहीं बोला गया या छ‍िपाया नहीं गया. उन्‍होंने कभी ये नहीं सोचा कि बच्‍चों को कुछ समझ नहीं आएगा. हमे मां हमेशा सच बताती थी और इस अंदाज में कि हम उसे समझ पाएं.’

अपने भाई अर्जुन कपूर और मां मोना के साथ अंशुला कपूर. (anshula kapoor instagram)

अपनी मां और अपने र‍िश्‍ते पर बात करते हुए अंशुला ने बताया, ‘सबसे अच्‍छी बात थी कि मुझे उन्‍होंने हमेशा ऐसे बड़ा क‍िया कि मुझे मजबूत बनाना है न कि ऐसे कि मुझे प्रोटेक्‍ट करना है या बचा कर रखना है. मैं छोटी थी लेकिन मुझे सारे सच बताए जाते थे. चाहे मेरे शरीर में होने वाले बदलाव के बारे में हो या फिर कोई और व‍िषय हो, ये सारी बातें मुझे सबसे पहले अपनी मां से पता चली थीं.’

बता दें कि बोनी कपूर, जो 2 बच्‍चों के प‍िता थे, उनका द‍िल श्रीदेवी पर आ गया था. श्रीदेवी से शादी के ल‍िए बोनी अपनी पहली पत्‍नी मोना से अलग हो गए थे. माता-पिता के इस अलग होने का असर अंशुला और अर्जुन को झेलना पड़ा. अंशुला अपने इस ताजा इंटरव्‍यू में कहती हैं, ‘जब 90 के दशक में माता-प‍िता अलग हो रहे थे, तब क‍िसी को पता नहीं था कि क्‍या कहा जाना चाहिए.’ वह आगे कहती हैं, ‘ऐसे हालात में लोग आपके फैम‍ली वेल्‍यू पर बात आ जाती है. लोग आपकी परवरिश पर सवाल उठाने लगते हैं. ये सब हो रहा था. उस समय मैं पूरी तरह खुद में स‍िमट गई थी. मैं अपनी इस नई ज‍िंदगी को समझने की कोशिश में लगी थी.

Arjun kapoor sister Anshula Kapoor on her parents separation

सौतेली बहन खुशी कपूर और प‍िता बोनी के साथ अंशुला.

अंशुला बताती हैं कि हालां‍कि इस दौर में और आगे आने वाले समय में उनके भाई अर्जुन कपूर ने हर जगह ढाल बनकर उनका साथ द‍िया. उन्‍होंने बताया कि वह सालों तक अर्जुन कपूर पर फानेंश‍ियली ड‍िपेंडेंट थीं. भावनात्‍मक रूप से उनका भाई हमेशा उनके साथ रहा.

Tags: Anshula Kapoor, Arjun kapoor, Boney Kapoor, Relationship

Source link