मुकेश अंबानी का चीनी कंपनियों को मुंहतोड़ जवाब! इस मामले में Jio बनी दुनिया की नंबर-1 कंपनी

Reliance Jio World Record: एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने एक नया रिकॉर्ड बनाते हुए दुनिया की बड़ी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है और नंबर 1 पर आ गई है.

कंपनी ने चीनी कंपनियों को पछाड़ते हुए डेटा खपत के मामले में एक शानदार रिकॉर्ड बनाया है और डाटा खपत में 44 एक्साबाइट यानी 4400 करोड़ जीबी से आगे निकल गई है. 

इस मामले में दुनिया की नंबर-1 कंपनी बनी Jio

रिलायंस जियो के जून तिमाही के नतीजे सामने आए हैं, जिसके मुताबिक जियो नेटवर्क पर डेटा खपत तिमाही में 44 एक्साबाइट यानी 4400 करोड़ जीबी से ज्यादा रहा है. यह पिछले साल के मुकाबले करीब 33 फीसदी ज्यादा है. यह पहला मौका है, जब देश में किसी टेलीकॉम नेटवर्क पर डेटा खपत औसतन रोजाना 1 जीबी से ज्यादा है.

रिलायंस जियो के पास 49 करोड़ का कस्टमर बेस है. जिसमें 4 करोड़ ग्राहक बीते साल जियो से जुड़े हैं. मौजूदा वक्त में जियो 5G नेटवर्क बिल्कुल फ्री है, इसका मतलब यह है कि जियो 5G डेटा इस्तेमाल के लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ रहा है. 

कंपनी ने तिमाही नतीजों का किया ऐलान 

मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने शुक्रवार को अप्रैल से जून तिमाही के नतीजों का ऐलान करते हुए बताया कि कंपनी के कुल यूजर्स की संख्या लगभग 49 करोड़ तक पहुंच गई है. इसमें 13 करोड़ 5जी यूजर्स शामिल हैं. जियो चीन के बाहर 5जी सेवाओं का सबसे बड़ा ऑपरेटर बन गई है.

इसके साथ ही रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म्स का ग्रॉस रेवेन्यू पहली तिमाही में 34,548 करोड़ रुपये रहा. जो कि पिछले साल की पहली तिमाही के मुकाबले 12.8 फीसदी अधिक है. पहली तिमाही में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू राजस्व 29,449 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही के मुकाबले 12.8 फीसदी अधिक है. 

यह भी पढ़ें:-दा

Guru Purnima पर ऐसे डाउनलोड कर अपनों को भेजें WhatsApp स्टिकर्स, दिल हो जाएगा खुश 

Source link